बिहार: स्कूल में छह वर्षीय छात्र का शव बरामद, परिजनों ने स्‍कूल प्रबंधन पर लगाया आरोप

By एस पी सिन्हा | Published: July 9, 2018 01:54 PM2018-07-09T13:54:58+5:302018-07-09T13:54:58+5:30

परिजनों और स्‍थानीय लोगों ने स्‍कूल प्रबंधन पर हत्‍या का आरोप लगाते हुए सडक जाम कर दिया है। घटना के पीछे के कारण फिलहाल ज्ञात नहीं है। 

Bihar: Six-year-old student's body recovered, family charged with school management | बिहार: स्कूल में छह वर्षीय छात्र का शव बरामद, परिजनों ने स्‍कूल प्रबंधन पर लगाया आरोप

बिहार: स्कूल में छह वर्षीय छात्र का शव बरामद, परिजनों ने स्‍कूल प्रबंधन पर लगाया आरोप

पटना, 9 जुलाई: बिहार की राजधानी पटना के फतुहा स्थित एक निजी आवासीय स्कूल शेफाली इंटरनेशनल स्कूल से सोमवार को सुबह छह वर्षीय छात्र का शव बरामद किया गया। घटना की जानकारी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों और स्‍थानीय लोगों ने स्‍कूल प्रबंधन पर हत्‍या का आरोप लगाते हुए सडक जाम कर दिया है। घटना के पीछे के कारण फिलहाल ज्ञात नहीं है। 

उधर, स्‍कूल के छात्रावास कर वार्डेन ने कहा है कि स्‍कूल भवन में बुरी आत्‍माओं का डेरा है। जानकारी के अनुसार पटना के फतुहा देवी चक स्थित एक निजी स्‍कूल के छात्रावास में छह वर्षीय बालक अभिमन्‍यु की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। छात्र के शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। इससे उसकी हत्‍या की आशंका व्‍यक्‍त की गई है। परिजनों ने स्कूल संचालक पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है।  इस बीच पुलिस ने स्‍कूल छात्रावास की वार्डेन व एक अन्‍य शिक्षक को हिरासत में लिया है।  

वार्डेन ने हत्‍या से इनकार करते हुए अजीबोगरीब बयान दिया है। वार्डेन के अनुसार स्‍कूल भवन में बुरी आत्‍माओं का वास है।  अपनी बात के समर्थन में उन्‍होंने बीते दिनों एक और महिला की संदिग्‍ध मौत का हवाला दिया। वहीं, घटना की सूचना पा कर स्कूल पहुंचे परिजनों ने जम कर हंगामा किया।  परिजनों ने हंगामा करते हुए स्कूल में भी तोड-फोड की गई।  देखते ही देखते स्कूल परिसर में बडी संख्या में लोग एकत्रित हो गये। मृत छात्र फतुहा के रसलपुर गांव का निवासी था।  जो स्कूल के हॉस्टल में ही रह कर पढाई करता था। अभिमन्यु एलकेजी का छात्र था। छात्र के शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं।  

मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। वहीं, घटना के बाद इलाके में तनाव बरकरार है। घटना के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया हैं। बहरहाल, बच्‍चे की मौत को लेकर तरह-तरह की बातें हवा में हैं।  इस बीच पुलिस अनुसंधान जारी है। 

Web Title: Bihar: Six-year-old student's body recovered, family charged with school management

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे