बिहारः 15 मिनट में लूटा बैंक, लूटेरों ने ऐसे दिया अंजाम जैसे रिहर्सल कर के आए हों

By पल्लवी कुमारी | Published: January 4, 2018 03:08 PM2018-01-04T15:08:13+5:302018-01-04T15:24:25+5:30

बिहार के समस्तीपुर जिले के  UCO बैंक में अपराधियों ने सिर्फ 15 मिनट में घटना को अंजाम दिया।

Bihar samastipur UCO Bank robbed by 10 people | बिहारः 15 मिनट में लूटा बैंक, लूटेरों ने ऐसे दिया अंजाम जैसे रिहर्सल कर के आए हों

uco bank

बिहार के समस्तीपुर जिले में बंदूक की नोक UCO बैंक से 52 लाख रुपए की लूट हो गई है। पुलिस की मानें तो बैंक खुलते ही गोला रोड स्थित यूको बैंक में दस आरोपी घुसे और 52 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक लुटेरे कस्टमर बनकर बैंक में घुसे थे। उसके बाद बंदूक के सहारे सबको एक कमरे में बंद कर दिया आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

अपराधियों ने मात्र 15 मिनट में ही इस घटना को अंजाम दिया है। बैंक के भीतर लूट के लिए चार अपराधी घुसे और तीन अपराधी गेट पर ही खड़े रहे, वहीं तीन अपराधी बाहर मोर्चा संभाल रहे थे।आरोपी बैंक में घुसकर कैश काउंटर के स्टाफ और बैंककर्मियों को पिस्तौल के बल पर बैंक मैनेजर से लॉकर की चाबी मांगी और लॉकर तथा कैश काउंटर में रखे सारे रुपये लूट लिए। इस बीच लुटेरों ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। आरोपी बैंक से लगे सीसीटीवी के हार्डडिस्क निकाल कर भी अपने साथ ले गए।

शाखा प्रबंधक राजेश कुमार सिंह और एसपी दीपक रंजन ने इस बात की पुष्टि की है कि डकैतों ने 52 लाख रुपये बैंक से लूटे है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं बैंक कर्मी इस घटना के बाद काफी सदमे में हैं।

Web Title: Bihar samastipur UCO Bank robbed by 10 people

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे