बिहार: बदमाशों ने बाईक समेत ग्रामीण बैंक मैनेजर को किया अगवा, पुलिस को नहीं बताने की दी धमकी  

By एस पी सिन्हा | Published: September 28, 2018 10:01 PM2018-09-28T22:01:29+5:302018-09-28T22:01:29+5:30

बैंक मैनेजर जयवर्धन के पिता जयदेव दयाल को आज सुबह मोबाइल पर कॉल करके अपहर्ताओं ने धमकाया और कहा है कि पुलिस के पास गए तो पुत्र की हत्या कर दी जाएगी।

bihar: Rural bank manager kidnapped from sheikhpura | बिहार: बदमाशों ने बाईक समेत ग्रामीण बैंक मैनेजर को किया अगवा, पुलिस को नहीं बताने की दी धमकी  

बिहार: बदमाशों ने बाईक समेत ग्रामीण बैंक मैनेजर को किया अगवा, पुलिस को नहीं बताने की दी धमकी  

पटना,28 सितंबर: बिहार के शेखपुरा जिले के अरियरी के कसार सहायक थाना मुख्यालय में संचालित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के प्रबंधक का गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने अपहरण कर लिया। अपहृत शाखा प्रबंधक जिला के कसार शाखा में पदस्थापित थे और वे नालंदा जिला के बडगांव के रहने वाले थे। गुरुवार की शाम कसार स्थित बैंक शाखा से घर बडगांव जाने के दौरान बीच रास्ते में अपसढ़ मोड़ के पास अपराधियों ने उन्हें अगवा कर लिया।

बताया जाता है कि वे रोज बाइक से ही घर से बैंक आते-जाते थे। बैंक मैनेजर जयवर्धन के पिता जयदेव दयाल को आज सुबह मोबाइल पर कॉल करके अपहर्ताओं ने धमकाया और कहा है कि पुलिस के पास गए तो पुत्र की हत्या कर दी जाएगी। हादसे के बाद पीड़ित परिजन जब शेखपुरा एसपी आवास पहुंचे ही थे कि उनके परिजनों को धमकी भरा फोन भी आ गया। इसके बाद एसपी से मिले बगैर ही परिजन बैरंग वापस लौट गये।

बाइक संग बैंक मैनेजर गायब

घटना के संबंध में ग्रामीण बैंक के को-ऑर्डिनेटर आरके चौधरी ने बताया कि घटना की शाम वे अपनी शाखा से 5:10 बजे निजी दो पहिया गाड़ी से घर लौट रह थे। इसी बीच, अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। देर शाम जब अपहृत शाखा प्रबंधक अपने गांव वापस नहीं लौटे, तब करीब 8:00 बजे से परिजन ने खोजबीन शुरू कर दी। इस दौरान परिजनों ने लोगों से संपर्क कर अपहृत प्रबंधक की जानकारी लेने का काफी प्रयास किया।

इस दौरान आधा दर्जन वाहनों से अलग-अलग दिशाओं में परिजनों ने घंटों खोजबीन की। साथ ही शेखपुरा एसपी को सूचना दी।

वहीं, को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि घटना को लेकर एसपी दयाशंकर से मिलकर स्थिति से अवगत कराया गया है। मौके पर एसपी ने अपहृत शाखा प्रबंधक के गृह थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज कराने की भी सलाह दी है। साथ ही परिजनों की सुविधानुसार कसार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने पर कार्रवाई का भी आश्वासन दिया गया है। जबकि शेखपुरा एसपी दयाशंकर ने बताया कि बैंक मैनेजर के मोबाइल का आखिरी लोकेशन शेखपुरा नालंदा सीमा पर खराट मोड तक मिला है। मैनेजर बाइक समेत गायब है। घटना में नवादा, नालंदा एवं शेखपुरा पुलिस संयुक्त रूप से अपहृत की तलाश में जुटी है। जल्द ही परिणाम सामने आ जायेंगे। 

इधर सूत्रों के अनुसार मैनेजर रिश्वत के लिए बदनाम थे। हो सकता है, किसी रिश्वत देने वाले ने लोन नहीं मिलने पर अपहरण किया हो। अपहृत शादीशुदा है, उसके दो बच्चे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अपहृत के मोबाइल फोन ट्रेस के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घटना के बाद बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा आज खुली, लेकिन कारोबार पूरी तरह प्रभावित रहा। घटना के मद्देनजर बैंकर्स खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। साथ ही बैंककर्मियों ने अपहृत की अविलंब बरामदगी के लिए एसपी से मांग की है।

Web Title: bihar: Rural bank manager kidnapped from sheikhpura

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे