Bihar News: 20 लाख रुपए के जेवर लूटे?, 2 बाइक और 6 बादमाश, दुकान में घुसते ही हथियार तानकर धमकाया और सोने-चांदी जेवरात समेट फरार

By एस पी सिन्हा | Updated: July 11, 2025 18:16 IST2025-07-11T18:15:31+5:302025-07-11T18:16:25+5:30

Bihar News: अलमारी और डिस्प्ले से सोने-चांदी के जेवरात समेट कर फरार हो गए। वारदात इतनी तेजी से हुई कि दुकानदार और आसपास के लोग कुछ समझ ही नहीं पाए।

Bihar News Jewellery worth Rs 20 lakhs looted 2 bikes and 6 miscreants entering shop threatened gun fled gold silver jewellery | Bihar News: 20 लाख रुपए के जेवर लूटे?, 2 बाइक और 6 बादमाश, दुकान में घुसते ही हथियार तानकर धमकाया और सोने-चांदी जेवरात समेट फरार

file photo

Highlightsलूट की सूचना मिलते ही पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही तुरंत गोरौल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इलाके को सील कर संदिग्धों की तलाश जारी है।

वैशालीः बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नही ले रहा है। इसी कडी में इस बार वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरौल बाजार थाना से महज़ कुछ दूरी पर स्थित सोना-चांदी के दुकान में बाइक सवार अपराधियों ने बंदूक की नोक पर सोना चांदी के दुकान से करीब 20 लाख रुपए का जेवर लूटकर अपराधी फरार हो गए। घटना गोरौल थाना से महज कुछ दूरी पर हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। बताया जाता है कि घटना के वक्त दुकान के मालिक अरुण कुमार साह अपने काउंटर पर बैठे थे। तभी दो बाइक पर सवार छह बदमाश पहुंचे और दुकान में घुसते ही हथियार तानकर उन्हें धमकाया। फिर अलमारी और डिस्प्ले से सोने-चांदी के जेवरात समेट कर फरार हो गए। वारदात इतनी तेजी से हुई कि दुकानदार और आसपास के लोग कुछ समझ ही नहीं पाए।

लूट की सूचना मिलते ही पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत गोरौल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहीं एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति भी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने दुकानदार से गहन पूछताछ की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है और इलाके को सील कर संदिग्धों की तलाश जारी है।

जिस स्थान पर यह लूट हुई, वह गोरौल थाना से कुछ ही दूरी पर है। ऐसे में दिनदहाड़े हुई इस बड़ी वारदात ने स्थानीय पुलिस की सक्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद से दुकानदारों और व्यापारियों में दहशत का माहौल है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। यह वारदात एक बार फिर यह साबित करती है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं।

Web Title: Bihar News Jewellery worth Rs 20 lakhs looted 2 bikes and 6 miscreants entering shop threatened gun fled gold silver jewellery

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे