तीन बच्चे लेकर दस साल छोटे प्रेमी के साथ महिला फरार, जेवर और रुपये भी ले गई, पति ने लगाई न्याय की गुहार

By एस पी सिन्हा | Updated: September 18, 2021 18:33 IST2021-09-18T18:31:36+5:302021-09-18T18:33:51+5:30

महिला ने अपने पति से तीनों बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए बाजार जाने की बात कही थी. इसके बाद महिला अपने पड़ोसी प्रेमी के साथ तीनों बच्चों को लेकर चली गई.

Bihar Muzaffarpur Woman absconded with boyfriend with her three children | तीन बच्चे लेकर दस साल छोटे प्रेमी के साथ महिला फरार, जेवर और रुपये भी ले गई, पति ने लगाई न्याय की गुहार

दस साल छोटे प्रेमी के साथ महिला फरार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना के एक गांव का है पूरा मामला।महिला ने यह कदम शादी के 20 साल बाद उठाया है, अपने साथ तीनों बच्चों को लेकर भी गई।पत्नी अपने सभी जेवरात और घर में रखे 15 हजार रुपये भी लेकर भागी।

पटना: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना के एक गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर सभी भौंचक रह गये. दरअसल एक महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. 

दिलचस्प बात यह है कि महिला ने यह कदम शादी के 20 साल बाद उठाया है. वह अपने साथ तीनों बच्चों को लेकर गई है. प्रेमी महिला से 10 साल छोटा है. अब पीड़ित पति ने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. 

बताया जाता है कि महिला ने अपने पति से तीनों बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए बाजार जाने की बात कही. उसका पति निजी स्कूल में कर्मचारी है. उसने बिना किसी शक के उसे जाने की इजाजत दे दी. इसके बाद महिला अपने पड़ोसी प्रेमी के साथ तीनों बच्चों को लेकर चली गई. 

पति के काम से लौटने के बाद खुला राज

पति के काम से लौटने के बाद भी वह नहीं लौटी. फिर धीरे-धीरे शाम और रात होने लगी, लेकिन वह नहीं लौटी. इसके बाद पति को शक होने लगा. घर में जाकर जांच किया तो पता चला कि महिला अपने साथ सभी जेवरात और 15 हजार रुपये भी लेकर गई है. 

इसके बाद तो उसकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया. पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई. दिमाग में बार-बार एक ही बात आ रही थी कि वह किससे कहे? कैसे कहे कि उसकी बीवी पड़ोसी के साथ ही भाग गई है. 

आखिरकार बिना किसी को बताए, पागलों की तरह, पूरी रात पत्नी और बच्चों को खोजता रहा. बार-बार फोन लगा रहा था, लेकिन स्वीच ऑफ. पड़ोसी सुमन का मोबाइल भी बंद ही आ रहा था. उसके घर भी गया, मगर उसके बारे में भी कुछ जानकारी नहीं मिल सकी. चढ़ती रात के साथ उसके सामने तस्वीर साफ होती जा रही थी. थक-हारकर उसने पुलिस में शिकायत करने का फैसला किया.

थाने में दिए आवेदन में पति ने बताया पूरा घटनाक्रम

मनियारी थाना में दिए आवेदन में पीड़ित पति ने कहा है कि उसकी शादी 20 साल पहले हुई थी. उसके तीन बच्चे क्रमश: नौ, पांच और तीन वर्ष के हैं. घटना वाले दिन सुमन आया था और बच्चों के आधार कार्ड बनवा देने की बात कही. पड़ोसी होने के कारण शक नहीं हुआ. पत्नी और बच्चों को साथ भेज दिया. 

जाते समय पत्नी ने अपने सभी जेवरात और घर में रखे 15 हजार रुपये भी चुपके से ले लिए थे. पीड़ित ने गुहार लगाई है कि यदि उसकी पत्नी साथ नहीं रहना चाहती है तो कोई बात नहीं, लेकिन बच्चों को वापस कर दे. थानेदार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Web Title: Bihar Muzaffarpur Woman absconded with boyfriend with her three children

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे