मुजफ्फरपुर में कूरियर कंपनी के दफ्तर से लूटे 14 लाख रुपए, विरोध करने पर कर्मियों के साथ मारपीट

By एस पी सिन्हा | Published: April 14, 2021 08:55 PM2021-04-14T20:55:38+5:302021-04-14T20:56:42+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र से लूट की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है.

bihar Muzaffarpur 14 lakhs rupees looted courier company's office personnel beaten up for protesting | मुजफ्फरपुर में कूरियर कंपनी के दफ्तर से लूटे 14 लाख रुपए, विरोध करने पर कर्मियों के साथ मारपीट

रात 10 बजे तक निजी कूरियर कंपनी में काम चल रहा था.

Highlightsसुनसान रास्ते का फायदा उठाकर अपराधी आराम से फरार हो गए.मामले में मैनेजर पुष्पेंद्र कुमार ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है.रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी.

पटनाः बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. हत्या, लूट जैसी घटनाएं यहां अब आम हो गईं हैं.

इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाने से कुछ दूरी पर मौजूद कूरियर कार्यालय में अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. देर रात तक कूरियर कंपनी के कर्मचारी कार्यालय में काम कर रहे थे. इसी बीच वहां हथियारबंद अपराधी पहुंच गए और उन्होंने 14 लाख रुपए लूट लिए. इसके बाद सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर अपराधी आराम से फरार हो गए.

इस दौरान विरोध करने पर कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई. इस मामले में प्रबंधक पुष्पेंद्र कुमार ने आज प्राथमिकी दर्ज कराई है. जबकि घटना मंगलवार की रात करीब साढे दस बजे की बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. रात 10 बजे तक निजी कूरियर कंपनी में काम चल रहा था.

कूरियर कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि कार्यालय खोलकर पैसों की गिनती की जा रही थी. इसी दौरान 4 हथियारबंद अपराधियों ने 14 लाख की लूट को अंजाम दिया. इसी दौरान उन्होनें सुनसान रास्ते का भी फायदा उठाया और वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए. बताया गया कि कोरोना गाइड लाइन के तहत शाम सात बजे दफ्तर बंद कर देना था.

मगर कूरियर कंपनी के कर्मी शटर खोलकर काम कर रहे थे. इसी क्रम में बाइक सवार चार अपराधी वहां पहुंचे. हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने कर्मियों को कब्जे में ले लिया. कैश का मिलान कर रहे कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. आश्चर्य की बात तो यह है कि कंपनी के कर्मी को थाने का मोबाइल नंबर भी नहीं था. जब स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी गई.

तब करीब आधे घंटे बाद अहियापुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस का कहना है कि कर्मियों की लापरवाही से घटना हुई है. सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के बाद भी रात दस बजे के बाद दफ्तर खोलकर कैश का कर्मी मिलान कर रहे थे. इसी वक्त अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया.

नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि एक निजी कूरियर कंपनी के ऑफिस में कुछ हथियारबंद अपराधियों ने 14 लाख की लूट को अंजाम दिया है. मामले की जांच की जा रही है. ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. यहां बता दें कि अहियापुर इलाके में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. लूटपाट व छिनतई अहियापुर इलाके में हर दिन घट रही है. बावजूद पुलिस की तरफ से सक्रियता नहीं बरती जा रही है.

Web Title: bihar Muzaffarpur 14 lakhs rupees looted courier company's office personnel beaten up for protesting

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे