लाइव न्यूज़ :

बिहार: भैंस चोरी के आरोप में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या

By भाषा | Updated: July 20, 2019 02:59 IST

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि इनमें से दो की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि तीसरे व्यक्ति की मौत चोट की वजह से अस्पताल ले जाने के दौरान हुयी।

Open in App

बिहार के सारन जिले में शुक्रवार को भैंस चुराने की कोशिश करने के आरोप में तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। हालांकि पीड़ित परिवारों ने इस आरोप को सीधे तौर पर खारिज कर दिया। यह घटना बनियापुर थाना के अंतर्गत आने वाले पिथौड़ी गांव के नंदलाल टोला में तड़के हुई। मृतकों राजू नट, बिदेश नट और नौशाद कुरैशी पर एक भीड़ ने भैंस चुराने की कोशिश का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया था।

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि इनमें से दो की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि तीसरे व्यक्ति की मौत चोट की वजह से अस्पताल ले जाने के दौरान हुयी। अधिकारी ने यह भी बताया कि दो-तीन लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है लेकिन उन्होंने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। कथित हमलावरों और मृतक परिवारों के बीच यहां झड़प भी हुई जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे।

मृतकों के परिवारों का दावा है कि पीड़ित शौच के लिए बाहर गए थे और इसी दौरान गलत आरोप लगाकार उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सिंह ने संवादाताओं को बताया, ‘‘ हम यह निश्चित तौर पर कह सकते हैं कि भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की गई जिन हत्याओं का मामला हम सुनते हैं, यह वैसा नहीं है। जिस मवेशी को चुराने की कोशिश करने का आरोप है, वह भैंस है।

हमलावर और मृतक दोनों एक ही सामाजिक समूह से ताल्लुक रखते हैं। हमलावरों की पहचान की जाएगी और कानून को अपने हाथों में लेने के लिए उनके खिलाफ मामले भी दर्ज होंगे।’’ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया है। वहीं दोनों तरफ के लोग बनियापुर पुलिस थाने में हैं और एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करने पर जोर दे रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों के परिवारों ने सदर अस्पताल में तोड़फोड़ की। शवों को यहां पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था। इस दौरान पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हल्का बलप्रयोग भी किया। इसी बीच भाकपा के सचिव सत्यनारायण सिंह ने पटना में बयान जारी करते हुए इस घटना की निंदा की और कहा कि यह हिंसा बिहार में नीतीश कुमार और केंद्र की मोदी सरकार में भीड़ द्वारा किए जा रहे शासन का दूसरा उदाहरण है। उन्होंने न्यायिक जांच की मांग की।

टॅग्स :बिहारमॉब लिंचिंगपटनासरन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट