बिहार: शराब तस्करी करने वाली लड़की गिरफ्तार, स्कूटी से करती थी होम डिलीवरी

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 31, 2021 04:38 PM2021-01-31T16:38:52+5:302021-01-31T17:01:47+5:30

पूछताछ में युवती ने जुर्म की वजह आर्थिक तंगी को बताया है। इससे वह लड़की प्रतिदिन 500-1000 रुपये कमा लेती थी...

Bihar: Liquor smuggler Girl arrested, used Scooty for home deliver | बिहार: शराब तस्करी करने वाली लड़की गिरफ्तार, स्कूटी से करती थी होम डिलीवरी

बिहार: शराब तस्करी करने वाली लड़की गिरफ्तार, स्कूटी से करती थी होम डिलीवरी

Highlightsबिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी।पुलिस ने किया 25 वर्षीय लड़की को गिरफ्तार।युवती स्कूटी से करती थी शराब सप्लाई।

बिहार में शराबबंदी के बाद शराब तस्करी के काम में अब युवतियां भी शामिल हो गई हैं. पटना में अब हाई प्रोफाइल युवतियां भी शराब की सप्लाई में जुट गई हैं और शराब का धंधा बेरोकटोक कर रही हैं. पुलिस को जरा सा शक भी नहीं हो रहा था और युवतियां शराब की होम डिलिवरी कर रही हैं. इसका खुलासा उस समय हुआ जब शराब की होम डिलिवरी कर रही बुलबुल कुमारी नाम की एक युवती को पीरबहोर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अशोक राजपथ में पकड लिया. इसके पास से 180 एमएल की 18 बोतल शराब बरामद की गई है. इसके साथ ही उसकी स्कूटी भी जब्त कर ली गई है. 

गिरफ्तार लड़की ग्रेजुटएट, आर्थिक तंगी को बताया जुर्म की वजह

बताया जा रहा है कि बुलबुल कुमारी अपनी स्कूटी की डिक्की में सभी बोतलों को छुपा कर रखा था और सप्लाई करने जा रही थी. युवती भिखना पहाड़ी के समीप स्थित बिहारी साव लेन गली की रहने वाली है. युवती की उम्र 25 वर्ष है और स्नातक पासआउट है. पुलिस की पूछताछ में इसने बताया कि घर की आर्थिक तंगी करने के कारण इस धंधे में उतर गई और शराब की सप्लाई करने लगी. इससे उसे प्रतिदिन 500 से 1000 रुपये की कमाई हो जाती है.

मोबाइल फोन की चल रही जांच

पीरबहोर पुलिस ने बताया कि उसने पूछताछ में फिलहाल यह जानकारी नहीं दी है कि वह शराब कहां से ला रही थी और किसे सप्लाई करने जा रही थी? उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. वहीं, इस खबर के बाद शहर में अब चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है और अब लडकियों की गाडियां भी जांच की जाने लगी है. इसके पहले अमूमन लडकियों की गाडियों की तलाशी नही ली जाती थी.

सूचना के आधार पर पुलिस ने दबोचा

बताया जा रहा है कि पुलिस को खबर मिली थी कि युवती अपनी स्कूटी के अंदर शराब छिपाकर ले जा रही है. युवती बुलबुल कई दिनों से शराब की होम डिलिवरी कर रही थी. महिला होने के कारण वह हमेशा पुलिस की जांच के दौरान बच निकलती थी क्योंकि कोई भी उसकी स्कूटी की डिक्की को खोल कर चेक नहीं करता था और उससे केवल गाड़ी के कागजात देखने के बाद जाने की इजाजत दे दी जाती थी.

इसी का फायदा उठाते हुए वह आराम से शराब की डिलिवरी पटना के विभिन्न इलाकों में कर रही थी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुटी है. अब पटना पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि युवती का किन-किन लोगों से संपर्क था और कहां से शराब ले जा कर किसको देती थी. पुलिस उसके कॉल डिटेल का रिकॉर्ड भी खंगाला रही है ताकि शराब तस्करी में शामिल अन्य लोगों का पता चल सके.

Web Title: Bihar: Liquor smuggler Girl arrested, used Scooty for home deliver

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे