बिहार: पति ने दोस्तों से कराया पत्नी का रेप, खुद बनाता रहा वीडियो

By एस पी सिन्हा | Updated: June 2, 2019 04:53 IST2019-06-02T04:52:37+5:302019-06-02T04:53:14+5:30

पत्नी के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार आरोपित वीडियो को वायरल करने के बाद उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देना चाहता था. किसी तरह महिला बेटे के साथ भाग निकली और जान बचाई.

Bihar: Husband made friends rape his wife, Made video | बिहार: पति ने दोस्तों से कराया पत्नी का रेप, खुद बनाता रहा वीडियो

प्रतीकात्मक तस्वीर।

बिहार में इंसानियत को तार-तार करते हुए एक पति ने अपने दोस्तों से अपनी पत्नी का दुष्कर्म कराया और उसका वीडियो बनाता रहा. घटना सूबे के नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मोहनचक-मिल्की गांव की है. लेकिन पत्नी ने इसकी प्राथमिकी अपने मायके जहानाबाद में दर्ज कराई है. उसने कहा है कि नेवी के जवान पति ने अपने ही बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर अपने सामने दोस्तों से पत्नी का दुष्कर्म कराया. दोस्त पत्नी से दुष्कर्म करते रहे और पति खुद उसका वीडियो बनाता रहा, ताकि बाद में पत्नी को बदचलन साबित कर सके.

पत्नी के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार आरोपित वीडियो को वायरल करने के बाद उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देना चाहता था. किसी तरह महिला बेटे के साथ भाग निकली और जान बचाई.

दुष्कर्म के बाद तीनों ने महिला के हाथ-पैर बांध दिये और बच्चे के साथ कमरे में बंद कर दिया. तीनों कुछ देर के लिए घर से बाहर निकले. इसी दौरान बच्चे की सहायता से खुद को बंधनमुक्त कर लिया. महिला बेटे के साथ भागकर अपने मायके पहुंच गई.

जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने शुक्रवार को महिला थाने में पति और उसके दो अज्ञात दोस्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोपित पति इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मोहनचक-मिल्की गांव का है. आरोपित पति की तैनाती विशाखापत्तनम में है. महिला ने आरोप लगाया है कि पहले भी पति उसपर जानलेवा हमला करा चुका है. थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. 

प्राथमिकी के अनुसार, 12 साल पहले दोनों की शादी हुई थी. पत्नी को अहसास हुआ कि पति का दूसरी महिला से अवैध संबंध है. जुलाई 2010 में ससुराल में महिला को गोली मार दी थी. दुनिया में आने से पहले ही उसके बच्चे की मौत हो गई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि पति अभी अपने घर से फरार हो गया है.

Web Title: Bihar: Husband made friends rape his wife, Made video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे