Bihar hooch tragedy: बिहार में शराब बैन!, आखिर कैसे पी रहे लोग, मेदांता अस्पताल में भर्ती दो युवकों की गई जान, 2 की हालत गंभीर

By एस पी सिन्हा | Updated: August 23, 2024 15:22 IST2024-08-23T15:20:17+5:302024-08-23T15:22:47+5:30

Bihar hooch tragedy: तबीयत खराब सभी चार लोगों को पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के मेदांता अस्पताल में गुरुवार की देर रात भर्ती कराया गया।

Bihar hooch tragedy Liquor banned how people drinking 2 youths admitted Medanta hospital died condition of 2 critical cm nitish kumar | Bihar hooch tragedy: बिहार में शराब बैन!, आखिर कैसे पी रहे लोग, मेदांता अस्पताल में भर्ती दो युवकों की गई जान, 2 की हालत गंभीर

bihar cm nitish kumar (file photo)

Highlightsशौर्य कुमार और सतीश कुमार की मौत हो गई।पोस्टमार्टम पीएमसीएच में कराया गया।दोस्त कमलेश और राजा की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

पटनाः बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी राज्य में शराब पीने से कई लोगों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में शराब पीने से स्थिति गंभीर होने पर राजधानी पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए चार युवकों में से दो युवकों मौत हो गई, जबकि एक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। चारों युवक वैशाली के बिदुपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृत युवक के परिजन शराब पीला कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक के परिजनों की मानें तो शराब सेवन से तबीयत खराब होने पर उन लोगों ने बताया कि उन्हें आंखों से कम दिखाई दे रहा है।

आनन फानन में तबीयत खराब सभी चार लोगों को पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के मेदांता अस्पताल में गुरुवार की देर रात भर्ती कराया गया। जहां शौर्य कुमार नाम के युवक और सतीश कुमार की मौत इलाज के क्रम में हो गई। जिसका पोस्टमार्टम पीएमसीएच में कराया गया। वहीं परिजनों ने बताया कि दो दोस्त कमलेश और राजा की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

मृतक शौर्य कुमार उर्फ छोटू रिलायंस कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। पिता प्राइवेट जॉब करते हैं। वहीं मृतक दो भाइयों में बड़ा था जिसपर परिवार का पूरा बोझ था। मिली जानकारी के अनुसार मृतक शौर्य अपने बहनोई कमलेश और अन्य दोस्तों के साथ शराब पार्टी की, जिसके बाद उन सभी की स्थिति नाजुक बन गई। सूचना पर पहुंची कंकड़बाग थाने की पुलिस मामले के पड़ताल में जुटी है।

परिजनों के अनुसार वैशाली जिले में अवैध शराब के माफिया जितेंद्र कुमार पिता नवल राय विगत कई वर्षों से स्थानीय पुलिस और उत्पाद विभाग के मिली भगत से अवैध शराब बेच रहा है। अवैध शराब माफिया जितेंद्र कुमार कई बार जेल भी मध निषेध उत्पाद विभाग के द्वारा कार्रवाई में पूर्व में जेल जा चुका है। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Web Title: Bihar hooch tragedy Liquor banned how people drinking 2 youths admitted Medanta hospital died condition of 2 critical cm nitish kumar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे