लाइव न्यूज़ :

पुपरी रेलवे स्टेशन पर GRP जवान बना हैवान; युवक पर किया ऐसा हमला, बाहर निकल आई आंत... दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Updated: July 26, 2024 10:54 IST

Bihar Shocker: घटना के वीडियो में दो लोग फुरकान को ले जाते हुए दिख रहे हैं और लोगों की भीड़ उनका पीछा कर रही है। वीडियो में एक शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ''देखो पुलिसवालों ने उसे कितनी बुरी तरह पीटा है.

Open in App

Bihar Shocker: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो इतना भयावह है कि उसे देखने वालों की रूह कांप गई। दरअसल, वायरल वीडियो बिहार का बताया जा रहा है जहां एक जीआरपी के जवान ने युवक की इस कदर पिटाई कर दी कि उसकी जान पर बन आई। मामला बिहार के पुपरी क्षेत्र के जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन का है, जहां कर्मभूमि ट्रेन में अपने परिजनों को बैठाने आए युवक को गुरुवार को जीआरपी कर्मियों ने बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की आंतें निकल आई और उसका पेट फट गया। जानकारी के अनुसार, अनुसार, घायल युवक की पहचान गढ़ा गांव के मोहम्मद गुलाब के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद फुरकान के रूप में हुई है।

घटना के बाद उसे पुपरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना का एक चौंकाने वाला वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। घटना के वीडियो में दो लोग फुरकान को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं और लोगों की भीड़ उनके पीछे चल रही है। वीडियो में एक व्यक्ति यह कहते हुए सुना जा सकता है, "देखो पुलिसवालों ने उसे कितनी बुरी तरह पीटा है।" वीडियो में लोग चिल्ला रहे हैं और युवक को जल्द से जल्द अस्पताल ले जाने की बात कर रहे हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार, बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया।

पीड़ित ने बताई आपबीती

घटना में बुरी तरह घायल हुए फुरकान ने बताया कि वह अपनी मौसी को छोड़ने आया था, जो कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन से मुंबई जा रही थी। उसने बताया कि जीआरपी कर्मियों ने उसके पेट के उस हिस्से पर कई बार डंडे से मारा, जहां उसका ऑपरेशन हुआ था, जिससे उसका पेट फट गया और आंतें बाहर आ गईं। फुरकान ने बताया कि उसने बार-बार अपने पेट के ऑपरेशन के बारे में बताया, लेकिन जीआरपी कर्मी उसे डंडे से पीटते रहे। रिपोर्ट के अनुसार फुरकान की करीब दो साल पहले आंत की सर्जरी हुई थी। ऑपरेशन वाले हिस्से पर डंडे की चोट के कारण उसका पेट बाईं तरफ फट गया और आंतें बाहर आ गईं।

गुस्साई भीड़ ने किया हंगामा

घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद गुस्साई भीड़ ने स्टेशन मास्टर के दफ्तर में तोड़फोड़ की जीआरपी कर्मियों के बर्बर व्यवहार से गुस्साए यात्रियों ने जनकपुर रोड स्टेशन पर तोड़फोड़ की। रिपोर्ट के अनुसार गुस्साए यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के मुख्य द्वार की लोहे की ग्रिल और कांच के गेट को तोड़ दिया और अंदर घुसकर हंगामा किया। भीड़ और कुछ सरकारी कर्मचारियों के बीच हुई हाथापाई में कुछ लोग घायल हो गए, जिनका पीएचसी में इलाज किया गया। घटना कैसे और क्यों हुई, इसका पता नहीं चल पाया है।

टॅग्स :बिहारBihar Policeक्राइमRailway Police
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार