Gopalganj News: मंडप से किन्नरों ने किया दूल्हे का अपरहण, पुलिस ने ऐसा लगाया पता

By एस पी सिन्हा | Updated: May 24, 2025 15:38 IST2025-05-24T15:38:18+5:302025-05-24T15:38:28+5:30

Gopalganj News:बताया जा रहा है कि प्रोग्राम के दौरान डांस पार्टी के सदस्यों और ग्रामीणों से मारपीट हो गई।

Bihar Gopalganj eunuchs who came to dance at wedding kidnapped groom from mandap after dispute police found him | Gopalganj News: मंडप से किन्नरों ने किया दूल्हे का अपरहण, पुलिस ने ऐसा लगाया पता

Gopalganj News: मंडप से किन्नरों ने किया दूल्हे का अपरहण, पुलिस ने ऐसा लगाया पता

Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज में एक शादी समारोह के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नाच कार्यक्रम के लिए बुलाई गई डांस पार्टी के सदस्यों(किन्नरों) ने विवाद के बाद मंडप से ही दूल्हे का अपहरण कर लिया। दूल्हे के अपहरण से इलाके में सनसनी फैल गई।

बारातियों में हड़कंप मच गया तो वहीं वर और वधू दोनों पक्ष के लोग परेशान हो गए। हालांकि, गोपालगंज पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने दूल्हे को सीवान जिले के जामो बाजार से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।

ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि आखिर किन्नरों ने दूल्हे का अपहरण किया ही क्यों?

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार देर रात नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक की है। दिघवा दुबौली से सोनू शर्मा की बारात आई थी। शादी में मनोरंजन के लिए किन्नरों की एक डांस पार्टी को बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि प्रोग्राम के दौरान डांस पार्टी के सदस्यों और ग्रामीणों से मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि नाराज किन्नर सीधे दुल्हन के घर के मंडप में पहुंच गए और दूल्हे का अपहरण कर उसे गाड़ी में बिठाकर फरार हो गए।

दूल्हे के अपहरण से शादी समारोह में हड़कंप मच गया और दुल्हन के घरवालों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

गोपालगंज पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की। दूल्हे के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया और आखिरकार सीवान जिले के जामो बाजार थाना क्षेत्र से दूल्हे को सकुशल बरामद कर लिया।

गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि शादी समारोह में मंडप से दूल्हे को उठा ले जाने की खबर सामने आई थी, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया। उन्होंने बताया कि दूल्हे को सीवान के जामो थाना से रिकवर कर लिया गया है। दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत मिली है, जिस पर जांच की जा रही है।

इस संबंध में दूल्हे के भाई रवि शर्मा ने बताया कि उनके भाई का डांस पार्टी ने अपहरण कर लिया और गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। इतना ही नहीं, दुल्हन के गहने भी लूट लिए। जश्न के माहौल में मायूसी छा गई तो वहीं, इस पूरी घटना के बाद दुल्हन सदमे में हैं।

Web Title: Bihar Gopalganj eunuchs who came to dance at wedding kidnapped groom from mandap after dispute police found him

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे