बिहारः भाजपा के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के चार परिजन का मार डाला, पांडव सेना का आतंक, गैंगवार में अबतक 9 लोगों की हत्या

By एस पी सिन्हा | Published: June 1, 2022 05:53 PM2022-06-01T17:53:49+5:302022-06-01T17:55:19+5:30

बिहार की राजधानी पटना में सरेआम पूर्व विधायक के दो भाइयों को गोलियों से छलनी करते हुए मौत के घाट उतार दिया गया. गैंगवार के कारण नीमा गांव में नौ लोगों की जान जा चुकी है.

Bihar former BJP MLA Chittaranjan Sharma Four relatives killed terror Pandav army, 9 people killed gang war patna police | बिहारः भाजपा के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के चार परिजन का मार डाला, पांडव सेना का आतंक, गैंगवार में अबतक 9 लोगों की हत्या

शंभू शर्मा और गौतम शर्मा को जिस तरह से तीन-तीन गोलियां मारकर छलनी करते हुए मौत के घाट उतार दिया है.

Highlightsगिरोह आपसी गैंगवार को लेकर चर्चा में है. नीमा गांव में एकबार फिर से दहशत का महौल कायम हो गया है.चितरंजन शर्मा के दोनों भाइयों को काफी करीब से गोली मारी गई थी, जिसमें दोनों की मौत हो गई.

पटनाः बिहार में पांडव सेना का आतंक देखा जा रहा है. इसके अंदर जारी गैंगवार में अबतक 9 लोगों की हत्या की जा चुकी है. ऐसे में 90 के दशक में राज्य में खड़ा हुआ यह गिरोह आजकल एक बार फिर से सुर्खियों में है. एक महीने में भाजपा के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के चार परिजनों को मौत के घाट उतार दिया गया है.

 

दरअसल, इसबार यह गिरोह आपसी गैंगवार को लेकर चर्चा में है. पांडव सेना के दो सदस्यों में मचे आपसी गैंगवार को लेकर पिछले कुछ दिनों से बिहार के पटना सहित आसपास के जिलों में लगातार हत्या का दौर जारी है. ताजा घटनाक्रम ने मंगलवार की शाम बिहार की राजधानी पटना में सरेआम पूर्व विधायक के दो भाइयों को गोलियों से छलनी करते हुए मौत के घाट उतार दिया गया.

वहीं बीते 26 अप्रैल को चितरंजन के चाचा अभिराम शर्मा की जहानाबाद और भतीजे दिनेश शर्मा को मसौढ़ी में मौत के घाट उतार दिया गया था. इसतरह से हाल के दिनों में यह हत्या की पांचवीं घटना है, जिसे पांडव गिरोह के ही दो लोगों चितरंजन शर्मा और संजय सिंह की आपसी अदावत से जोड़कर देखा जा रहा है.

दूसरी तरफ दो दिन पहले नीमा गांव की रेल पटरी पर संजय शर्मा के रिश्तेदार सुधीर शर्मा का शव मिला था. जिसके बाद संजय सिंह गिरोह ने इसे हत्या बताते हुए चितरंजन शर्मा गिरोह पर हत्या का आरोप लगाया था. इसतरह से अब तक इस गैंगवार के कारण नीमा गांव में नौ लोगों की जान जा चुकी है.

अब राजधानी पटना में हुई घटना को सुधीर की मौत का बदला बताया जा रहा है. जिसमें कई निर्दोष भी शामिल हैं. हत्या की हर घटना को बदला और प्रतिशोध से जोड़कर देखा जा रहा है. पटना में अरवल से भाजपा के पूर्व विधायक और पांडव सेना के सदस्य रहे चितरंजन शर्मा के दो सगे भाइयों शंभू शर्मा और गौतम शर्मा को जिस तरह से तीन-तीन गोलियां मारकर छलनी करते हुए मौत के घाट उतार दिया है.

गैंगवार के बढ़ने की आशंका जताने लगी है. गैंगवार में जो सबसे अहम बात सामने आ रही है वह, यह है कि हत्यारों द्वारा किसी भी घटना को बडे़ सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया जा रहा है. पटना में मंगलवार की शाम हुए दोहरे हत्याकांड को भी प्रोफेशनल शूटर्स ने अंजाम दिया था.

इस बात को पुलिस भी मान रही है. चितरंजन शर्मा के दोनों भाइयों को काफी करीब से गोली मारी गई थी, जिसमें दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद नीमा गांव में एकबार फिर से दहशत का महौल कायम हो गया है.

Web Title: Bihar former BJP MLA Chittaranjan Sharma Four relatives killed terror Pandav army, 9 people killed gang war patna police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे