बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप, थाने के सामने से भाग निकले अपराधी

By एस पी सिन्हा | Published: September 22, 2022 08:49 AM2022-09-22T08:49:29+5:302022-09-22T08:53:12+5:30

बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है। ताजा मामला बेगूसराय के मटिहानी थाना इलाके का है। इससे पहले ऐसे ही एक मामले में 11 लोगों को गोली लगी थी, जिसमें एक की मौत हो गई।

Bihar, firing in Begusarai in broad daylight again, criminals escaped from the front of police stationपटना: बिहार के बेगूसराय जिले में दो बाइक सवार अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी। मामला बुध | बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप, थाने के सामने से भाग निकले अपराधी

बेगूसराय में एक बार फिर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबेगूसराय जिले में दो बाइक सवार अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए भाग निकले।बेगूसराय के मटिहानी थाना इलाके की घटना, पुलिस स्टेशन से 500 मीटर दूर घटना को दिया गया अंजाम।बदमाशों ने करीब 4 से 5 राउंड फायरिंग की, लेकिन इस दौरान किसी को भी गोली नहीं लगी।

पटना: बिहार के बेगूसराय जिले में दो बाइक सवार अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी। मामला बुधवार का है। दिनदहाड़े हुई फायरिंग में गनीमत ये रही कि किसी को गोली नहीं लगी। इससे पहले हाल में हुई फायरिंग में 11 लोगों को गोली लगी थी जिसमे एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

बहरहाल, ताजा मामला बेगूसराय के मटिहानी थाना इलाके का है, जहां थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर दो बाइक सवार 4 बदमाशों ने फायरिंग कर सनसनी फैला दी। बदमाशों ने 4 से 5 राउंड फायरिंग की, लेकिन इस दौरान किसी को भी गोली नहीं लगी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि बदमाश पुलिस थाना क्षेत्र से बाइक से गोलीबारी करते हुए निकले। मिली जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने वाला मुखिया का बेटा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना के बाद सतर्क हुई मटिहानी पुलिस के द्वारा कई जगहों पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। 

वहीं दूसरी ओर मटिहानी थाना पुलिस बदमाशों के भागने की दिशा में और बदमाशों की पहचान करने के बाद गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। जानकारी मिल रही है कि खोरमपुर ढाला के तरफ से दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने मेथो चौक और स्कूल के सामने कई राउंड फायरिंग की और थाना के सामने से भाग निकले। 

हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है इस दौरान दो-तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि बेगूसराय में 13 सितंबर के हुए शूटआउट के बाद जहां पुलिस अलर्ट मूड में होने का दावा कर रही है। वहीं थाना के सामने ही अंधाधुंध फायरिंग प्रशासन की मुश्तैदी पर सवाल खड़ा कर रहा है।

Web Title: Bihar, firing in Begusarai in broad daylight again, criminals escaped from the front of police stationपटना: बिहार के बेगूसराय जिले में दो बाइक सवार अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी। मामला बुध

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे