लाइव न्यूज़ :

बिहारः जहरीली शराब पीने से सीवान और बेतिया में 5 लोगों की मौत, प्रशासन ने कहा-रिपोर्ट आने के बाद बात करेंगे

By एस पी सिन्हा | Updated: March 9, 2022 19:30 IST

बिहार के सीवान जिले में परिजनों ने दो मृतकों का अंतिम संस्कार भी आनन-फानन में कर दिया है. यह घटना सीवान जिले के दरौंदा प्रखंड के ढेबर गांव की हैं.

Open in App
ठळक मुद्देबेतिया जिले में दो लोगों की हुई मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया है.गांव के एक खेत से देशी शराब की एक थैली भी बरामद की गई है.मृतक की पत्‍नी ने कुछ लोगों पर जबरन जहरीली शराब पिलाने का आरोप लगाया है.

पटनाः बिहार में होली के पहले एक बार फिर से जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत की खबर है. राज्य के सीवान और बेतिया जिले में संदेहास्पद स्थिति में मौत होने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. इसमें सीवान जिले में जहां तीन लोगों की मौत हुई है, वहीं बेतिया जिले में दो लोगों की हुई मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया है.

सामूहिक मौत की इस घटना का कारण स्थानीय लोग जहरीली शराब हालांकि प्रशासन ने अभी तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीवान जिले में परिजनों ने दो मृतकों का अंतिम संस्कार भी आनन-फानन में कर दिया है. यह घटना सीवान जिले के दरौंदा प्रखंड के ढेबर गांव की हैं. मौत की इस घटना के बाद गांव के एक खेत से देशी शराब की एक थैली भी बरामद की गई है.

इससे आशंका लगाई जा रही है कि मरने वाले लोगों की मौत जहरीली शराब पीने के कारण हुई है. कहा जा रहा है कि शराब पीने की वजह से ही तीनों की तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान उनकी मौत भी हो गई. ग्रामीणों ने दबी जुबान से मौत का कारण शराब सेवन बताया है. एक मृतक की पत्‍नी ने कुछ लोगों पर जबरन जहरीली शराब पिलाने का आरोप लगाया है.

मृतक में कमलेश मांझी (38), नूर मियां (50) एवं अवधकिशोर मांझी (70) शामिल हैं. इस पूरे मामले में जिला प्रशासन फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहा है और मामले की जांच में जुटा हुई. मृतक कमलेश मांझी की पत्‍नी चंपा देवी ने बताया कि गांव के कुछ लोग उसके पति को जबरन घर से ले गए. रोका भी ले‍किन वे लोग नहीं मानें. जबरन उन्‍हें ले गए. इसके बाद उन्‍हें शराब पिला दी.

जब पति लौटकर आए तो उन्‍हें खाने को कहा. लेकिन थोड़ा खाते ही उन्‍होंने कहा कि तबियत खराब लग रही है. उनके पेट में तेज दर्द होने लगी. कुछ देर बाद उल्ट‍ियां भी शुरू हो गई. इसके बाद उन्‍हें गांव के एक चि‍कित्‍सक के पास ले गए. डाक्‍टर ने चिंताजनक स्‍थि‍ति बताते हुए रेफर कर दिया. तब उन्‍हें एक निजी अस्‍पताल ले गए, वहां डाक्‍टर ने मृत घो‍षित कर दिया.

चंपा देवी ने पडोस के कुछ लोगों पर शराब बेचने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ बेतिया में भी दो लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है. घटना बेतिया अनुमंडल के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन खाप टोला की है. बताया जा रहा है की दोनों की मौत शराब पीने से हुई है. लेकिन प्रशासन के तरफ से इसकी पुष्टि नही की जा रही है. ग्रामीण भी कुछ बोलने इनकार कर रहे हैं. पुलिस-प्रशासन मामले की जांच में जुट गई है.

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीबिहारपटनानीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टहॉरर आंकड़े, 2023 में 15 वर्ष और अधिक उम्र की 1 अरब से अधिक महिलाओं ने बचपन में यौन हिंसा झेली, 60.8 करोड़ अंतरंग साथी की गई हिंसा की शिकार

ज़रा हटकेपटना में पुलिस की गाड़ी का गलत U-Turn, महिला ने बीच सड़क ट्रैफिक नियमों की दिलाई याद

क्राइम अलर्टBallia crime news: शादी का झांसा देकर 2 साल से बार-बार बनाए शारीरिक संबंध, दिनेश पासवान ने प्रेमिका से कहा- मुझे शादी नहीं करनी

क्राइम अलर्टखाना नहीं बनाई हो, पत्नी निशा शर्मा ने किया मना तो पति संजय ने साड़ी से गला घोंटकर हत्या की और शव को झाड़ियों में फेंका, सबूत छिपाने के लिए साड़ी जलाया

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टRajkot Rape: 6 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, अधेड़ उम्र के शख्स ने नाबालिग के गुप्तांग में डाली लोहे की रॉड

क्राइम अलर्टDelhi: पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी से हड़कंप, फौरन खाली कराया गया; पुलिस मौजूद

क्राइम अलर्टसिद्धेश्वर एक्सप्रेस में 5 करोड़ के गोल्ड की चोरी, गहरी नींद में सोता रह गया यात्री; आंख खुली तो उड़े होश

क्राइम अलर्टGorakhpur News: शादी के 3 दिन बाद ही दुल्हन ने मांगा तलाक, वजह जानकर घरवालों के उड़े होश

क्राइम अलर्टVIDEO: यूपी के मुरादाबाद में बुर्का पहने चोरों ने PNB का एटीएम उखाड़कर ले गए, CCTV में कैद पूरी वारदात