लाइव न्यूज़ :

सेक्स के बाद रेट को लेकर हुई बहस, 12वीं के छात्र को डांसर और उसके साथियों ने मार डाला

By एस पी सिन्हा | Updated: August 27, 2018 21:11 IST

बिहार के भोजपुर जिले के इस मामले में भीड़ ने एक डांसर को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया था। इसके बाद आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था।

Open in App

पटना, 27 अगस्त:बिहार के भोजपुर जिले के बिहियां में इंटर के छात्र विमलेश (16 साल) ने डांसर चांदनी के चक्कर में अपनी जान गंवा दी। वह जिस्मानी सुख के लिए चांदनी के पास गया था। वहां पैसे के विवाद में छात्र से पहले मारपीट की गई इसके बाद उसका गला दबा दिया गया था। उसकी हत्या रोहतास एवं बक्सर जिले की डांसरों ने सहयोगियों के साथ मिलकर की थी। साक्ष्य मिटाने को शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का प्रयास किया गया था।

एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार चारों आरोपितों ने अपने गुनाह कबूल कर लिये हैं। एसपी के अनुसार बक्सर की बबीता व रोहतास की चांदनी देह व्यापार के धंधे में शामिल हैं। बुधवार को इसी चक्कर में छात्र चांदनी के पास गया था। वहां पैसे को लेकर छात्र का चांदनी से विवाद हो गया। इसके बाद चारों ने मिलकर छात्र की पिटाई की और फिर गला दबा दिया।

मौत हो जाने के बाद चारों मिलकर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने ले जा रहे थे। तभी कुछ लोगों ने चारों को शव ले जाते देख लिया। हल्ला होते देख चारों बीच रास्ते में ही शव छोड़कर भाग निकले। छात्र की हत्या को गंभीरता से लेते हुए एएसपी मंजीत कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने वैज्ञानिक जांच व सीडीआर के आधार पर पांच दिनों में हत्या का खुलासा करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि सीडीआर की छानबीन में पता चला कि छात्र 19 अगस्त को आरा में था।

20 अगस्त की दोपहर में वह बिहियां के डफाली मोहल्ले में गया था। इसी आधार पर पहले भीड़तंत्र की शिकार महिला डांसर से पूछताछ की गई। उसने छात्र को चांदनी के घर जाने की बात कही। इसके बाद बबीता व चांदनी की तलाश की गई। इसी क्रम में रोहतास से एक बबीता को पकडा गया। उसने घटना में बक्सर की बबीता व चांदनी के शामिल होने की बात कही। 

उन्होंने बताया कि तय पैसे से अधिक डिमांड किए जाने को लेकर विवाद हुआ था। छात्र से पहले कुछ और पैसा बताया गया था। लेकिन बाद में ज्यादा पैसे की मांग की जाने लगी। इसके बाद आवेश में आकर डांसरों ने सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। इस मामले में बक्सर जिले के सिकरौल थाना अन्तर्गत इंगलिशपुर गांव निवासी अमित कुमार की पत्नी बबीता देवी, रोहतास जिले के दावथ थाना अन्तर्गत मलियाबाग की रूपचंद नट की पुत्री चांदनी के अलावा भोजपुर के बिहियां थाना के नीरनपुर निवासी नरेश यादव के पुत्र रामलाल यादव एवं बिहिया के डफाली मुहल्ला निवासी अशोक प्रसाद के पुत्र सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बबीता देवी संचालिका एवं चांदनी सहयोगी है। राम लाल यादव व सन्नी प्रसाद, नाच पार्टी का सहयोगी हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बबीता बिहिया के डफाली इलाके में नाच मंडली की आड़ में लड़कियों से देह व्यापार करवाती थी। युवक की पोस्टमार्टम के दौरान केवल गला घोंटकर हत्या किए जाने की बात भी सामने आई थी। चारो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि एक हफ्ते के अंदर कांड में आरोप पत्र समर्पित कर दिया जाएगा। एसपी ने बताया कि बिहियां आने के दिन विमलेश के पास तीन हजार रुपये भी थे। तय पैसे को लेकर वाद विवाद हो गया था। पैसे को लेकर उपजे विवाद में मारपीट के दौरान गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई थी। विमलेश मौके पर ही गिरकर बेहोश हो गया था। बाद में उसकी मौत हो गई थी।

टॅग्स :बिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत