लाइव न्यूज़ :

बिहार में बेखौफ अपराधी! राजधानी पटना में इस हफ्ते दो व्यवसायियों की हत्या, शव के साथ आक्रोशित व्यवसायी वर्ग ने किया प्रदर्शन

By एस पी सिन्हा | Updated: April 1, 2022 18:58 IST

पटना सिटी में व्यवसायियों की हत्या की घटना के बाद एक बार फिर राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इस बीच शुक्रवार को नाराज व्यवसायियों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.

Open in App

पटना: बिहार में बेखौफ अपराधी आए-दिन किसी न किसा घटना को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों के आगे पुलिस की हनक दिखाई नहीं दे रही है. राज्य के अन्य इलाकों की बात छोड भी दें तो राजधानी पटना में लगातार हत्याओं का दौर देखने को मिल रहा है. बेखौफ अपराधी एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. दूसरी ओर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है. राजधानी पटना के इलाके पटना सिटी में व्यवसायियों की हत्या को लेकर व्यवसायी वर्ग में सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ खासा आक्रोश देखा जा रहा है. इसके खिलाफ शुक्रवार को पटना सिटी में व्यवसायियों ने अपनी दुकानों को बंद कर विरोध जताया. 

मारे गए कारोबारी के शव के साथ प्रदर्शन

इस दौरान व्यवसायी संघ के लोगों ने मृतक कारोबारी सन्नी के शव के साथ विरोध मार्च निकाला और शव को सड़क पर रखकर अशोक राजपथ पर आगजनी की. 

आक्रोशित व्यवसायियों ने चौक थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग की. आक्रोशित व्यवसायियों का कहना था कि पटना सिटी में लगातार हत्याएं हो रही है. खासकर बेखौफ अपराधी व्यवसायियों को अपना निशाना बना रहे हैं. जबकि पटना सिटी के व्यवसायी सरकार को करोड़ो रुपया टैक्स के रूप में देते हैं, लेकिन सरकार को व्यवसायियों की कोई चिंता नहीं है.

 आक्रोशित व्यवसायियों ने चौकी थानेदार को अविलंब हटाने की मांग करते हुए तीन दिनों के भीतर व्यवसायियों को निशाना बनाने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने और पटना सिटी के व्यवसायियों को सुरक्षा दिए जाने की मांग की.

पटना सिटी में अपराध का तांडव

पटना सिटी में अपराधी एक के बाद एक कारोबारियों को अपना निशाना बना रहे हैं. सिटी इलाके में अपराधियों ने गुरुवार को एक व्यावसायी सनी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पटना सिटी के बदरिया गली के नजदीक सन्नी कुमार अपने पिता मंटू कुमार के साथ फुटपाथ पर झोला बेचने का काम किया करता था. गुरुवार की देर शाम सनी के दुकान के नजदीक दो युवक पहुंचे और शराब पीने के लिए पैसा की मांग करने लगे. पैसा नहीं देने पर अपराधियों ने कमर से पिस्तौल निकालकर सन्नी को गोली मार दी. सन्नी के चेहरे पर गोलियां लगी और वह वहीं गिर का ढेर हो गया. 

इससे पहले इसी हफ्ते पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के धर्मशाला व डोमिनोज वाली गली के अंदर दिनदहाड़े चार हथियारबंद अपराधियों ने तिल के तेल के 55 वर्षीय थोक कारोबारी प्रमोद बागला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पिता को बचाने आए 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक बागला को भी अपराधियों में पेट में गोली मारकर घायल कर दिया था। वहीं, कर्मचारी छोटू भी हमले में घायल हुआ था।

टॅग्स :बिहार समाचारपटनाक्राइम न्यूज हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्टचार युवकों ने युवक को बेल्ट और चप्पलों से पीटने के बाद थूक चाटने पर किया मजबूर, सोशल मीडिया पर वायरल

क्राइम अलर्ट7 दिन से फोन करना बंद, पैसे उड़ाए, घर में लगे एयर कंडीशनर की किस्त दे रहा हूं?, 22 साल की प्रेमिका की शादी कहीं और तय?, नाराज प्रेमी प्रदीप ने गोली मारी

क्राइम अलर्टदहेज को प्रताड़ित, हिना को पति खुशनसीब, ससुर इंतजार, सास फरजाना और दो देवर ने गला घोंटकर हत्या की, एक और बेटी बलि?

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत