Bihar Crime News: पूर्व बाहुबली सांसद दिवंगत मो शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब को भेजा जेल, राजस्थान पुलिस ने किया था अरेस्ट

By एस पी सिन्हा | Published: October 18, 2023 04:36 PM2023-10-18T16:36:32+5:302023-10-18T16:37:09+5:30

Bihar Crime News: आज पुलिस कस्टडी में सीवान की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से ओसामा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश जारी हुआ।

Bihar Crime News Former Bahubali MP late Mohd Shahabuddin's son Osama Shahab was sent to jail Siwan Rajasthan Police had arrested see video | Bihar Crime News: पूर्व बाहुबली सांसद दिवंगत मो शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब को भेजा जेल, राजस्थान पुलिस ने किया था अरेस्ट

file photo

Highlightsओसामा के वकील के द्वारा जमानत अर्जी दाखिल की गई थी।कल सुनवाई होने की बात बताई जा रही है। ओसामा शहाब को उनके सहयोगी के साथ राजस्थान में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

Bihar Crime News: पूर्व बाहुबली सांसद दिवंगत मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब को आज सीवान जेल भेज दिया गया। मो.शहाब के साथ ही उसके सहयोगी सलमान उर्फ सैफ को भी जेल भेजा गया है। इसके पहले आज पुलिस कस्टडी में सीवान की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से ओसामा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश जारी हुआ।

वहीं, ओसामा के वकील के द्वारा जमानत अर्जी दाखिल की गई थी, जिसपर कल सुनवाई होने की बात बताई जा रही है। बता दें कि ओसामा शहाब को उनके सहयोगी के साथ राजस्थान में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद सीवान की पुलिस उसे यहां लेकर आई और एसीजेम -9 अभिषेक कुमार के कोर्ट में पेश किया गया।

जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें हुसैनगंज थाना में अंकित केस संख्या 249/23 में जेल भेज दिया। गिरफ्तार ओसामा के अधिवक्ता मोबिन अहमद ने बताया की हुसैनगंज थाना कांड संख्या 249/23 में ओसामा पर धारा 120 (बी), 307, 386, 427, 147, 148 धारा में प्राथमिकी दर्ज हुई हैं। अधिवक्ता मोबिन अहमद ने बताया की कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में लेकर उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है।

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया बुजुर्ग के फुलवारी में 42 कट्ठा जमीन को लेकर के गोलीबारी हुई थी, जिसमें जमीन मालिक अभिषेक कुमार उर्फ जिमी के द्वारा ओसामा साहब और उसके करीबी सलमान समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद एवं 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ हुसैनगंज में मामला दर्ज किया गया था। जिसमें पहली बार ओसामा साहब को गिरफ्तार किया गया है।

इधर, ओसामा की आने की सूचना के बाद कोर्ट परिशर मे समर्थको का भीड़ लगी रही। समर्थकों द्वारा जमकर कोर्ट परिसर में नारेबाजी भी की गई। इस दौरान पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पडा। वहीं ओसमा के कोर्ट मे पेशी को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। ओसामा पर दूसरे जिलों मे भी केस दर्ज है।

Web Title: Bihar Crime News Former Bahubali MP late Mohd Shahabuddin's son Osama Shahab was sent to jail Siwan Rajasthan Police had arrested see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे