Bihar crime news: बिहार में योगी राज!, वैशाली में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस वाले की गोली मारकर हत्या की, तीन घंटे में दो अपराधी ढेर
By एस पी सिन्हा | Updated: October 16, 2023 18:39 IST2023-10-16T18:39:02+5:302023-10-16T18:39:42+5:30
bihar crime news: वैशाली के सराय इलाके में वाहन चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने जब बाइक सवार को रोका तो गाड़ी रुकते ही एक बदमाश भागने लगा।

सांकेतिक फोटो
bihar crime news: बिहार पुलिस ने उत्तर प्रदेश की योगी पुलिस की तर्ज पर वैशाली में वाहन चेकिंग के दौरान एक पुलिस वाले की गोली मारकर हत्या करने वाले दो बदमाशों को घटना के तीन घंटे बाद ही ढेर कर दिया। जिला पुलिस ने दोनों बदमाशों को भागने के क्रम में गोली मारी।
एसपी ने कहा है कि दोनों बदमाश को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए ले जा रही थी, उसी दौरान वे वाहन से उतरकर भागने लगे। पुलिस ने इसी दौरान दोनों पर फायरिंग की। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। उल्लेखनीय है कि सोमवार की दोपहर हाजीपुर में बदमाशों ने एक सिपाही अमिताभ को गोली मार दी, जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई।
वे हाजीपुर के सराय थाने में तैनात थे। वह मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के भदौरा के रहने वाले थे। इस घटना के बाद से स्थानीय पुलिस में काफी रोष था। उधर, वैशाली के सराय इलाके में वाहन चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने जब बाइक सवार को रोका तो गाड़ी रुकते ही एक बदमाश भागने लगा।
जिसे बीएमपी के जवान अमिताभ कुमार ने दौड़ कर पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान बदमाश ने पलटकर सिपाही पर एक के बाद एक 4 फायर कर दिए। गोली लगने से जख्मी सिपाही बेसुध होकर सड़क पर ही गिर पड़ा, जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन उनकी मौत हो गई।