चुराये गए वाहनों के अवैध कटान को लेकर कबाड़ कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई, 25 करोड़ की पुलिस ने जब्त की संपत्ति

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 1, 2022 08:26 IST2022-01-01T08:23:19+5:302022-01-01T08:26:23+5:30

आरोप है कि वह स्थानीय एवं दूर-दराज के क्षेत्रों से भी चुराये गये वाहनों का अवैध कटान करने और उनका क्रय एवं विक्रय करने में शामिल है। इसके गिरोह के अन्य सदस्य भी न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध किए गए हैं। 

Big action on junk dealer for illegal cutting of stolen vehicles police seized property worth 25 crores | चुराये गए वाहनों के अवैध कटान को लेकर कबाड़ कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई, 25 करोड़ की पुलिस ने जब्त की संपत्ति

चुराये गए वाहनों के अवैध कटान को लेकर कबाड़ कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई, 25 करोड़ की पुलिस ने जब्त की संपत्ति

Highlightsकबाड़ कारोबारी स्थानीय एवं दूर-दराज के क्षेत्रों से भी चुराये गये वाहनों को अवैध कटान करता थाकारोबारी पर चुराए वाहनों की खरीद-विक्री का भी आरोप है

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने चोरी और लूट के वाहनों का कटान करने के आरोपी हाजी गल्ला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके वेस्टर्न रोड स्थित बंगले पर बने अवैध गोदाम को शुक्रवार को सील कर दिया। इस गोदाम का बाजार मूल्य 25 करोड़ रुपए आंका जा रहा है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि संगठित अपराध एवं कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध मेरठ पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज हाजी के वेस्टर्न रोड स्थित बंगला नंबर 235 पर बने एक गोदाम को सील कर दिया। गौरतलब है कि गल्ला के विरुद्ध विभिन्न थानों में कम से कम 32 अभियोग पंजीकृत हैं।

आरोप है कि वह स्थानीय एवं दूर-दराज के क्षेत्रों से भी चुराये गये वाहनों का अवैध कटान करने और उनका क्रय एवं विक्रय करने में शामिल है। इसके गिरोह के अन्य सदस्य भी न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध किए गए हैं। 

Web Title: Big action on junk dealer for illegal cutting of stolen vehicles police seized property worth 25 crores

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे