भोपालः पति ने पत्नी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई, हालत स्थिर, दहेज की मांग करता था आरोपी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 7, 2022 04:01 PM2022-07-07T16:01:33+5:302022-07-07T16:02:29+5:30

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि यह घटना शहर के कोतवाली पुलिस थाना इलाके कबीर वाली मस्जिद के पास बुधवार दोपहर को हुई।

Bhopal Husband set firewife sprinkling petrol condition stable accused demand dowry madhya pradesh | भोपालः पति ने पत्नी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई, हालत स्थिर, दहेज की मांग करता था आरोपी

पति ने पेट्रोल से भरी बोतल जेब से निकाल कर उसके सिर पर पेट्रोल डाल दिया और लाइटर से आग लगा दी।

Highlightsकोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।आरोपी राजस्थान का रहने वाला है और घटना के बाद मौके से फरार हो गया है।करीब आठ महीने पहले वह भोपाल आ गई थी और यहां एक केन्द्र में बुजुर्गों की देखभाल का काम करती थी।

भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर कथित तौर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। घटना में महिला झुलस गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि यह घटना शहर के कोतवाली पुलिस थाना इलाके कबीर वाली मस्जिद के पास बुधवार दोपहर को हुई। उन्होंने बताया कि रईस खान के खिलाफ अपनी पत्नी मुस्कान (22) को आग लगाने के आरोप में यहां कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

मिश्रा ने बताया कि आरोपी राजस्थान का रहने वाला है और घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि मुस्कान की शादी तीन साल पहले हुई थी और शुरू से ही उसका पति दहेज की मांग को लेकर मुस्कान को परेशान करता था, जिसके कारण करीब आठ महीने पहले वह भोपाल आ गई थी और यहां एक केन्द्र में बुजुर्गों की देखभाल का काम करती थी।

मिश्रा ने बताया कि पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार जब वह किसी काम से घर से बाहर थी, तो उसे रास्ते में रईस मिल गया और उससे साथ चलने के लिए कहने लगा। उन्होंने कहा कि शिकायत के अनुसार जब महिला ने उसके साथ जाने से इनकार किया, तो उसके पति ने पेट्रोल से भरी बोतल जेब से निकाल कर उसके सिर पर पेट्रोल डाल दिया और लाइटर से आग लगा दी।

मिश्रा ने बताया कि सड़क से गुजर रहे लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई और महिला को बचाया। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, तब तक मुस्कान पांच से सात प्रतिशत जल गई थी। उसकी हालत खतरे से बाहर है। हमीदिया अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।’’

Web Title: Bhopal Husband set firewife sprinkling petrol condition stable accused demand dowry madhya pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे