भिवानी कांड के आरोपी मोनू का बयान आया सामने, कहा- इस घटना से मेरा कोई लेना देना नहीं, खुद को बताया बेकसूर

By रुस्तम राणा | Updated: February 17, 2023 16:22 IST2023-02-17T16:19:27+5:302023-02-17T16:22:23+5:30

मोनू मानेसर ने कहा, मेरी टीम और मेरा इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस को असली दोषियों का पता लगाने के लिए जांच करनी चाहिए। इसमें घसीट कर हमारी संस्था को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए।

Bhiwani incident accused Monu's statement came in front, said- I have nothing to do with this incident, tell yourself innocent | भिवानी कांड के आरोपी मोनू का बयान आया सामने, कहा- इस घटना से मेरा कोई लेना देना नहीं, खुद को बताया बेकसूर

भिवानी कांड के आरोपी मोनू का बयान आया सामने, कहा- इस घटना से मेरा कोई लेना देना नहीं, खुद को बताया बेकसूर

Highlightsमोनू ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा है कि इस घटना से उनका कोई लेनादेना नहीं उसने कहा- पुलिस को असली दोषियों का पता लगाने के लिए जांच करनी चाहिएइस मामले में मोनू को पुलिस तलाश रही है, वह बजरंग दल का कार्यकर्ता है

Bhiwani: भिवानी हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर का बयान सामने आया है। उसने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा है कि इस घटना से उनका कोई लेनादेना नहीं है। उसने कहा, मेरी टीम और मेरा इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस को असली दोषियों का पता लगाने के लिए जांच करनी चाहिए। इसमें घसीट कर हमारी संस्था को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर जो भी दावे किए जा रहे हैं, वे बिल्कुल गलत हैं।

मोनू ने कहा, जब यह घटना हुई, वह गुरुग्राम के एक होटल में था। उसने अपने पास इसके फुटेज होने की बात कही है। एएनआई के हवाले से मोनू ने कहा, मैं दो पीड़ितों को नहीं जानता था और मुझे नहीं पता कि उनके साथ क्या हुआ। हम भी अपनी तरफ से इस घटना की जांच कर रहे हैं ताकि दोषियों का पता लगाया जा सके।

बता दें कि हरियाणा के भिवानी जिले में एक वाहन से राजस्थान निवासी दो लोगों के जले हुए शव मिले हैं। मृतकों की पहचान नासिर (25) और जुनैद उर्फ ​​जूना (35) के रूप में हुई है। दोनों राजस्थान के भरतपुर जिले की पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले थे। इस मामले में मोनू को आरोपी बताया गया है। मोनू बजरंग दल का मंडल अध्यक्ष है। मोनू को पुलिस तलाश रही है। मामले में बजरंग दल के पांच कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज हुई है।

Web Title: Bhiwani incident accused Monu's statement came in front, said- I have nothing to do with this incident, tell yourself innocent

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे