Bhadohi Road Accident: बाइक से हुई टक्कर तो चालक को बनाया बंधक, कहे जातिसूचक अपशब्द; दलित ने लगाया मारपीट का आरोप
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 23, 2025 12:29 IST2025-03-23T12:28:07+5:302025-03-23T12:29:32+5:30
Bhadohi Road Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक 20 वर्षीय दलित व्यक्ति को कथित तौर पर बंधक बना लिया गया, उस पर हमला किया गया और जातिवादी गालियां दी गईं, क्योंकि उसकी बाइक एक अन्य दोपहिया वाहन से टकरा गई थी।

Bhadohi Road Accident: बाइक से हुई टक्कर तो चालक को बनाया बंधक, कहे जातिसूचक अपशब्द; दलित ने लगाया मारपीट का आरोप
Bhadohi Road Accident: उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के कोइरौना क्षेत्र में 20 वर्षीय एक दलित व्यक्ति की मोटरसाइकिल के एक अन्य दुपहिया वाहन से टकरा जाने के बाद उससे कथित तौर पर मारपीट की गई, उसे जातिसूचक अपशब्द कहे गए और उसे बंधक बना लिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने रविवार को कहा, ‘‘10 मार्च को बेरवा पहाड़पुर के पास गलत दिशा में मोटरसाइकिल चला रहे ऋषभ पांडे नामक व्यक्ति ने प्रयागराज के हंडिया स्थित अपने घर जा रहे दलित समुदाय के संगम लाल गौतम की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया।’’
उन्होंने बताया कि गौतम का आरोप है कि दुर्घटना के बाद उसे जाति सूचक अपशब्द कहे गए, पीटा गया और उसके बाद उसे एक कमरे में बंधक बना लिया गया। उन्होंने बताया कि ऋषभ पांडे ने दुर्घटना में उसकी मोटरसाइकिल को हुए नुकसान के लिए गौतम से 20,000 रुपए भी मांगे।
मांगलिक ने बताया कि गौतम ने इस घटना की सूचना किसी तरह अपने ताऊ एवं ग्राम प्रधान नारायण दास गौतम तक पहुंचाई, जिन्होंने पुलिस की आपातकालीन सेवा से संपर्क किया। इसके बाद पुलिस ने गौतम को मुक्त कराकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
उन्होंने बताया कि शनिवार को गौतम की शिकायत के आधार पर कोइरौना थाने में ऋषभ पांडे, पवन पांडे और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और दलित अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।