Bengaluru Murder: पत्नी की चाकू घोंपकर की हत्या, फिर सूटकेस में भरा शव; पति गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Updated: March 28, 2025 11:01 IST2025-03-28T11:00:01+5:302025-03-28T11:01:52+5:30

Bengaluru Murder: गौरी अनिल साम्बेकर (32) की हत्या कथित तौर पर उसके पति राकेश ने की थी, जो महाराष्ट्र का रहने वाला है। उसे पुणे से गिरफ्तार किया गया है।

Bengaluru Murder Wife stabbed to death then body stuffed in suitcase husband arrested | Bengaluru Murder: पत्नी की चाकू घोंपकर की हत्या, फिर सूटकेस में भरा शव; पति गिरफ्तार

Bengaluru Murder: पत्नी की चाकू घोंपकर की हत्या, फिर सूटकेस में भरा शव; पति गिरफ्तार

Bengaluru Murder: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक सनसनीखेज वारदात ने सबका दिल दहला कर रख दिया है। जहां बृहस्पतिवार को 32 वर्षीय एक महिला का शव एक सूटकेस में मिला। पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान गौरी खेडेकर के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र की रहने वाली थी। 

पुलिस ने बताया कि महिला का पति राकेश राजेंद्र खेडेकर अपराध के बाद पुणे भाग गया। इसने बताया कि हत्या के सिलसिले में आरोपी को हिरासत में लिया गया है। 
पुलिस ने कहा कि शाम करीब साढ़े पांच बजे मकान मालिक ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को इस संबंध में सूचना दी। 

पुलिस उपायुक्त सारा फातिमा ने बताया कि महिला और उसका पति पिछले महीने बेंगलुरु आये थे और हुलीमायु पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत डोड्डाकम्मानहल्ली गांव में एक फ्लैट में रह रहे थे। 

उन्होंने बताया कि महिला का शव सूटकेस में मिला है। उन्होंने बताया कि महिला के शरीर पर चाकू के निशान मिले हैं। उन्होंने कहा, "आरोपी को पुणे में हिरासत में लिया गया है और उसे बेंगलुरु लाया जा रहा है। उससे पूछताछ के बाद हत्या का मकसद पता चलेगा।"

रिपोर्ट के अनुसार राकेश सांबेकर ने गौरी के माता-पिता से संपर्क किया और फोन पर अपराध कबूल कर लिया। स्थानीय पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी सारा फातिमा ने बताया, "शाम करीब 5:30 बजे हमें कंट्रोल रूम में फांसी के संदिग्ध मामले के बारे में कॉल आया। जब हुलीमावु पुलिस घर पहुंची तो उन्होंने दरवाजा बंद पाया। अंदर घुसने पर उन्हें बाथरूम में एक सूटकेस मिला।" उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम ने सूटकेस खोला और शव बरामद किया।

अधिकारी ने कहा, "महिला का शरीर पूरी तरह सुरक्षित है और टुकड़ों में नहीं है लेकिन शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं।"

उन्होंने कहा, "पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हम चोटों की गंभीरता और प्रकृति के बारे में जान पाएंगे।"

Web Title: Bengaluru Murder Wife stabbed to death then body stuffed in suitcase husband arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे