Bengaluru: कला के नाम पर शोषण! डांस टीचर ने नाबालिग लड़की का किया यौन उत्पीड़न, गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Updated: May 29, 2025 14:44 IST2025-05-29T14:43:58+5:302025-05-29T14:44:05+5:30

Bengaluru: पीड़िता के कार में बैठते ही आरोपी ने दरवाजे बंद कर दिए और कुछ दूर चला गया।

Bengaluru Dance teacher sexually assaults minor girl arrested | Bengaluru: कला के नाम पर शोषण! डांस टीचर ने नाबालिग लड़की का किया यौन उत्पीड़न, गिरफ्तार

Bengaluru: कला के नाम पर शोषण! डांस टीचर ने नाबालिग लड़की का किया यौन उत्पीड़न, गिरफ्तार

Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने नाबालिग लड़की का उत्पीड़न किया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि एक 28 वर्षीय डांस टीचर को अपनी कार में नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न किया जिसकी शिकायत के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 

यह घटना 24 मई को कडुगोडी इलाके में हुई। आरोपी की पहचान भारती कन्नन के रूप में हुई है। वह कार चला रहा था, तभी वह सड़क पर चल रही पीड़िता के पास रुका। फिर उसने खुद को डांस टीचर बताया और डांस क्लास के बारे में विस्तार से बताने के बहाने उसे गाड़ी में बैठा लिया। पीड़िता के कार में बैठते ही आरोपी ने दरवाजे बंद कर दिए और कुछ दूर चला गया।

अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान उसने लड़की को गलत तरीके से छुआ। कन्नन ने कुछ देर बाद पीड़िता को वापस उसी जगह पर छोड़ दिया, जहां से उसने उसे उठाया था। पीड़िता ने घर पहुंचकर अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद कन्नन को गिरफ्तार कर लिया गया।

Web Title: Bengaluru Dance teacher sexually assaults minor girl arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे