बेगूसरायः कुत्तों की झुंड ने महिला की नोच-नोच कर मार डाला, एक माह में तीसरा हमला, दो की मौत, एक अस्पताल में

By एस पी सिन्हा | Published: June 1, 2022 03:41 PM2022-06-01T15:41:13+5:302022-06-01T15:42:19+5:30

बिहार में बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रुदौली पंचायत का मामला है. घटना के वक्‍त वहां मौजूद एक पुरुष ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई.

Begusarai woman thrashed herd dogs third attack a month two killed one hospital bihar police case | बेगूसरायः कुत्तों की झुंड ने महिला की नोच-नोच कर मार डाला, एक माह में तीसरा हमला, दो की मौत, एक अस्पताल में

8-10 की संख्या में कुत्तों का झुंड ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया.

Highlightsबेगूसराय जिले के मटिहानी, बरौनी व छौडाही प्रखंड में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है.कुतों ने किशोर को काटकर बुरी तरह घायल कर दिया. स्वर्गीय योगेंद्र ठाकुर की पत्नी मंजुला देवी मकई के खेत काम करने के लिए जा रही थी.

पटनाः बिहार के बेगूसराय जिले से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है, जहां आदमखोर कुत्तों की झुंड ने एक महिला की नोच-नोच कर जान ले ली. झुंड में आए कुत्तों ने हाथ और चेहरे के नीचे का हिस्सा नोंचकर खा गए. महिला खेत में काम करने गई थी.

 

एक महीने में कुत्तों का यह तीसरा हमला है. पहले एक महिला की मौत हो चुकी है, जबकि एक का अभी इलाज चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रुदौली पंचायत में घटी है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जाता है कि घटना के वक्‍त वहां मौजूद एक पुरुष ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई.

इसी पंचायत में एक अलग घटना में कुतों ने किशोर को काटकर बुरी तरह घायल कर दिया. एक सप्‍ताह के अंदर यह ऐसी तीसरी वारदात है. पिछले एक महीने में कुत्तों के हमले में कम से कम तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. गांव वालों ने बताया कि स्वर्गीय योगेंद्र ठाकुर की पत्नी मंजुला देवी मकई के खेत काम करने के लिए जा रही थी.

तभी 8-10 की संख्या में कुत्तों का झुंड ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया. शिकारी कुत्तों ने उसे पूरी तरह से नोंचने लगे. इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद एक अन्य पुरुष ने भागकर पेड़ पर चढ़ गया और उसने अपनी जान बचाई. ग्रामीणों ने बताया कि जब तक लोगों ने देखा और बचाने आए तब तक महिला की मौत हो गई.

कुत्ते उसे नोंचकर खा रहे थे. लोगों के आने के बाद भाग गए. इस घटना से स्थानीय लोगों में जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों के अनुसार बछवाड़ा प्रखंड का 2-3 पंचायत कुत्तों की आतंक से दहशत के साए में है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर बछवाड़ा थाना के दारोगा उदय नारायण सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया.

लेकिन पंचायत के लोगों ने बीते दिनों हुई कई घटना का जिक्र करते हुए शव उठाने से रोक दिया. ग्रामीणों का कहना था कि पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा दिया जाए और अभियान चलाकर कुत्तों को मारा जाए. इस दौरान बीडीओ कुमारी पूजा ने घटनास्थल पर पहुंचकर उचित मुआवजा देने का आश्‍वासन दिया.

उन्‍होंने कहा कि पंचायत के मुखिया को उपलब्ध कराए गए फंड का इस्‍तेमाल कर वन विभाग के माध्यम से अभियान चलाकर आदमखोर कुतों के मारा जाएगा. इस आश्‍वासन के पश्चात आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए. कहा जा रहा है कि बेगूसराय जिले के मटिहानी, बरौनी व छौडाही प्रखंड में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है.

Web Title: Begusarai woman thrashed herd dogs third attack a month two killed one hospital bihar police case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे