Begusarai auto-car collision: टक्कर के बाद ऑटो के परखच्चे उड़े घटनास्थल चीख-पुकार, 5 की मौत और 3 घायल, फंसे शवों को बाहर निकाला

By एस पी सिन्हा | Updated: July 9, 2024 14:33 IST2024-07-09T14:32:06+5:302024-07-09T14:33:43+5:30

Begusarai auto-car collision: घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो में फंसे शवों को बाहर निकाला।

Begusarai auto-car collision 5 dead and 3 injured auto parts flew apart screams spot trapped bodies taken out | Begusarai auto-car collision: टक्कर के बाद ऑटो के परखच्चे उड़े घटनास्थल चीख-पुकार, 5 की मौत और 3 घायल, फंसे शवों को बाहर निकाला

photo-lokmat

Highlightsपोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।घटनास्थल चीख-पुकार मच गई। ऑटो से निकालकर इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा।

Begusarai auto-car collision:बिहार के बेगूसराय में एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट रतन चौक के पास मंगलवार की सुबह ऑटो और कार की भीषण टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की है। बताया जा रहा है कि ऑटो सिमरिया से जीरो माइल की तरफ जा रही थी। इसी दौरान करीब साढ़े पांच बजे ऑटो की जोरदार टक्कर स्विफ्ट डिजायर कार से हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो में फंसे शवों को बाहर निकाला। इसके बद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

हादसे में मौत के शिकार लोगों की पहचान शमोह थाना क्षेत्र के विजुलिया निवासी जगदीप यादव के 28 वर्षीय बेटे सिंटू कुमार, नालंदा के पुवारी (गोनामा) निवासी सुनील कुमार का 28 वर्षीय बेटे विक्की कुमार, गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुंवर टोल वार्ड 15 निवासी रामदास का 24 वर्षीय बेटा नीतीश कुमार, बखरी थाना क्षेत्र के मौजी हरी सिंह गांव निवासी वीरेंद्र तांती का 22 वर्षीय बेटा अमनदीप कुमार और छोराही थाना क्षेत्र के राजोपुरबेंगा निवासी रमाकांत दास के 25 वर्षीय बेटे रजनीश कुमार उर्फ गौतम के रूप में हुई है।

हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल चीख-पुकार मच गई। घनी आबादी होने से लोगों ने टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच बचाने की भरपूर कोशिश की। इस दौरान लोगों ने किसी तरह तीन घायलों को ऑटो से निकालकर इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तेज रफ्तार से ऑटो आ रही थी और कार भी तेज रफ्तार से सामने से आ रही थी, तभी अनियंत्रित होकर दोनों में टक्कर हो गई और पोल से टकराते हुए सड़क किनारे पलट गई।

Web Title: Begusarai auto-car collision 5 dead and 3 injured auto parts flew apart screams spot trapped bodies taken out

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे