Beed: क्रिकेट बैट से हमला?, वायरल वीडियो सामने आने के बाद 5 के खिलाफ मामला, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 6, 2025 15:56 IST2025-03-06T15:55:12+5:302025-03-06T15:56:26+5:30

Maharashtra: जपेवाड़ी निवासी सचिन भोसले और चार अज्ञात लोगों को एक व्यक्ति को क्रिकेट बैट से पीटते हुए देखा जा सकता है।

Beed Case Filed Against 5 For Brutal Assault Cricket Bat Viral Video Surfaces see watch video | Beed: क्रिकेट बैट से हमला?, वायरल वीडियो सामने आने के बाद 5 के खिलाफ मामला, देखें वीडियो

file photo

Highlightsपुलिस अभी तक पीड़ित व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाई है।वीडियो बावी गांव का है। स्वतः संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की।

Beed: महाराष्ट्र के बीड जिले में एक व्यक्ति की क्रिकेट बैट से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने हमलावर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस अभी तक पीड़ित व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाई है, हालांकि शिरूर पुलिस ने बुधवार रात स्वतः संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस के अनुसार, यह वीडियो बावी गांव का है। इसमें जपेवाड़ी निवासी सचिन भोसले और चार अज्ञात लोगों को एक व्यक्ति को क्रिकेट बैट से पीटते हुए देखा जा सकता है।

अधिकारी ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति की पहचान और हमले के कारणों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत स्वेच्छा से चोट पहुंचाने और खतरनाक हथियारों से चोट पहुंचाने सहित अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Beed Case Filed Against 5 For Brutal Assault Cricket Bat Viral Video Surfaces see watch video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे