Bareilly Fog:उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बृहस्पतिवार सुबह घने कोहरे के कारण सात वाहन आपस में टकरा गए जिससे 26 लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी क्षेत्र) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना सुबह करीब आठ बजे भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बरेली-नैनीताल मार्ग पर जादोपुर के पास की है जब सात वाहन आपस में टकरा गये।
उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार हुए वाहनों में एसआरएमएस इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज की बस भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इस घटना में 26 लोग घायल हुए हैं। उनमें से तीन की हालत गंभीर बतायी जाती है जिन्हें एसआरएमएस मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर टेम्पो ने बस को मारी टक्कर, 14 लोग घायल
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बृहस्पतिवार तड़के मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक टेम्पो ने एक निजी बस में टक्कर मार दी जिससे 14 लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह घटना तड़के करीब तीन बजे हुई। बस सांगोला से मुंबई जा रही थी, जिसमें 11 लोग सवार थे।
अधिकारी ने बताया कि मुर्गियां ले जा रहे टेम्पो के ब्रेक खराब हो गए जिसके चलते वह बस से टकरा गया। उन्होंने बताया कि बस राजमार्ग से पलटकर सड़क किनारे 20 फुट गहरी खाई में गिर गई। अधिकारी ने बताया कि बस में चालक सहित 11 लोग और टेम्पो में सवार तीन घायल हो गए।
बस यात्रियों का खोपोली में स्थित सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। अधिकारी ने बताया कि टेम्पो में सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। उनका पनवेल के पास कलंबोली के एमजीएम अस्पताल में इलाज हो रहा है। अधिकारी ने बताया कि खोपोली पुलिस घटना की जांच कर रही है।