Banda wife murder: पति किन्नर यादव ने पत्नी का सिर काटकर थाने लाया, कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई, आरोप लगाया था- पड़ोसी से अवैध संबंध

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 1, 2024 22:18 IST2024-08-01T22:18:06+5:302024-08-01T22:18:44+5:30

Banda wife murder death penalty: न्यायाधीश डॉ बब्बू सारंग ने करीब चार साल पहले फरसे से हमलाकर पत्नी विमला की हत्या करने के मामले में दोषी पाए जाने पर पति किन्नर यादव (39) को मौत की सजा सुनाई और उस पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया है।

Banda wife murder death penalty Husband Kinnar Yadav cut off head wife brought police station court sentenced death allegation illicit relationship neighbor | Banda wife murder: पति किन्नर यादव ने पत्नी का सिर काटकर थाने लाया, कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई, आरोप लगाया था- पड़ोसी से अवैध संबंध

सांकेतिक फोटो

Highlightsघटना की प्राथमिकी मृत महिला के पिता रामशरण यादव ने दर्ज करवाई थी।2020 को पड़ोसी को घर बुलाया और फिर फरसे से हमलाकर उसका एक कान काट दिया।यादव उसका कटा हुआ सिर बबेरू थाने ले गया था।

Banda wife murder death penalty: बांदा जिले की एक अदालत ने अपनी पत्नी की हत्या करने के जुर्म में एक व्यक्ति को बुधवार को मौत की सजा सुनाई। दोषी अपनी पत्नी का सिर काटकर थाने ले गया था। लोक अभियोजक विजय बहादुर सिंह परिहार ने बताया कि अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद जिला एवं सत्र अदालत के न्यायाधीश डॉ बब्बू सारंग ने करीब चार साल पहले फरसे से हमलाकर अपनी पत्नी विमला की हत्या करने के मामले में दोषी पाए जाने पर पति किन्नर यादव (39) को मौत की सजा सुनाई और उस पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया है।

उन्होंने बताया कि घटना की प्राथमिकी मृत महिला के पिता रामशरण यादव ने दर्ज करवाई थी। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि बबेरू कस्बे के नेता नगर मोहल्ले में रहने वाले किन्नर यादव को शक था कि उसकी पत्नी का पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति से अवैध संबंध है और उसने नौ अक्टूबर 2020 को पड़ोसी को घर बुलाया और फिर फरसे से हमलाकर उसका एक कान काट दिया।

इसमें कहा गया था कि जब उसे बचाने के लिए विमला आई तो यादव ने उस पर भी हमला कर दिया और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। उन्होंने बताया कि यादव उसका कटा हुआ सिर बबेरू थाने ले गया था। परिहार ने बताया कि इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 11 गवाह अदालत में पेश किए गए।

Web Title: Banda wife murder death penalty Husband Kinnar Yadav cut off head wife brought police station court sentenced death allegation illicit relationship neighbor

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे