भगवान राम की फोटो एडिट कर शिक्षक ने लगाई अपनी तस्वीर, पत्नी को दिया सीता का लुक, भड़के छात्रों का केंद्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन, तहरीर दी
By आजाद खान | Updated: February 16, 2022 14:16 IST2022-02-16T13:23:09+5:302022-02-16T14:16:36+5:30
छात्रों का कहना है कि इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होगी। उनका यह भी कहना है कि इससे विश्वविद्यालय का माहौल भी खराब हो सकता है।

भगवान राम की फोटो एडिट कर शिक्षक ने लगाई अपनी तस्वीर, पत्नी को दिया सीता का लुक, भड़के छात्रों का केंद्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन, तहरीर दी
वाराणसी: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में एक शिक्षक द्वारा भगवान श्रीराम की तस्वीर में अपना चेहरा लगाने का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यही नहीं शिक्षक ने सीता के तस्वीर की जगह अपनी पत्नी का फोटो भी लगाया है। इस पर जमकर बवाल हुआ और छात्रों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें कि बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के दृश्य कला संकाय में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसमें शिक्षक ने इस तरीके के कला को पेश किया था। इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की गई है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, दृश्य कला के सहायक प्रोफेसर अमरेश कुमार ने एक प्रदर्शनी के आयोजन पर एक फोटो पेश किया था जिसमें भगवान राम और सीता के फोटो को एडिट किया गया था। फोटो में यह साफ दिख रहा था कि प्रोफेसर अमरेश कुमार ने भगवान राम के चेहरे को हटाकर वहां पर अपना चेहरा लगाया था। यही नहीं उसी फोटो में सीता के चेहरे से भी छेड़छाड़ की गई थी। प्रोफेसर ने सीता के चेहरे को एडिट कर वहां पर अपनी पत्नी का चेहरा सेट कर दिया था।
छात्रों का क्या था कहना
इस फोटो के प्रदर्शनी के बाद छात्र और आम लोगों ने इस फोटो पर अपनी नाराजगी जताई और खूब इसका विरोध भी किया। छात्रों का कहना था कि इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होगी और विश्वविद्यालय का माहौल भी खराब होगा।
मामले में क्या कहा प्रोफेसर ने
वहीं जब फोटो को लेकर खूब विरोध-प्रदर्शन होने लगे तो ऐसे में प्रोफेसर ने बयान जारी कर कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि राम सबके हैं। हालांकि प्रोफेसर के इस फोटो से छात्रों के कई गुटों ने अपनी आपत्ती जताई है और केंद्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन कर छात्रों ने कुलपति से संबंधित शिक्षक को तत्काल निलंबित करते हुए मामले की जांच कराने की मांग कर रहे हैं। वहीं मामले में बीएचयू के तरफ से भी अभी तक कोई सफाई और कार्रवाई की बात भी सामने नहीं आई है।