बख्तियारपुरः देवर से मोहब्बत, पत्नी शालू ने दिव्यांग पति धीरज कुमार को मार डाला, रास्ते से हटाने की साजिश और

By एस पी सिन्हा | Updated: July 9, 2025 20:03 IST2025-07-09T20:03:09+5:302025-07-09T20:03:59+5:30

Bakhtiyarpur: पूछताछ में शालू ने कहा  कि "हम बस उसके बिना जी नहीं सकते थे, तो सोचा उसे ही दुनिया से हटा दें..."। बताया जाता है कि दिव्यांग पति धीरज ने हाल ही में 9 लाख में जमीन बेची थी।

Bakhtiyarpur love with dewar wife Shalu killed handicapped husband Dheeraj Kumar conspiracy eliminate him and | बख्तियारपुरः देवर से मोहब्बत, पत्नी शालू ने दिव्यांग पति धीरज कुमार को मार डाला, रास्ते से हटाने की साजिश और

सांकेतिक फोटो

Highlightsघर से दो मोबाइल और पूरे 2 लाख 43 हजार रुपए बरामद किए।हत्या के बाद शव को नदी में फेंक दिया गया ताकि कहानी वहीं बह जाए।पति गायब है और पत्नी को कोई चिंता नहीं, तो शक की सुई घूमी और साजिश का नक्शा सामने आ गया।

Bakhtiyarpur:बिहार में पटना जिले के बख्तियारपुर में मोहब्बत में रिश्तों को शर्मसार करते हुए पत्नी ने अपने दिव्यांग पति धीरज कुमार को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दिव्यांग युवक धीरज कुमार की हत्या का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी शालू कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में 22 साल की शालू ने माना कि उसने अपने ही चचेरे देवर के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची, ताकि दोनों बेधड़क होकर शादी कर सकें। लेकिन मोहब्बत की इस ‘मर्डर मिस्ट्री’ में ट्विस्ट तब आया, जब पुलिस ने उसके घर से दो मोबाइल और पूरे 2 लाख 43 हजार रुपए बरामद किए। पूछताछ में शालू ने कहा  कि "हम बस उसके बिना जी नहीं सकते थे, तो सोचा उसे ही दुनिया से हटा दें..."। बताया जाता है कि दिव्यांग पति धीरज ने हाल ही में 9 लाख में जमीन बेची थी।

उसकी जान, उसके रुपये और शायद उसका भरोसा तीनों लूट लिए गए। शालू और उसका देवर पिछले दो सालों से चोरी-छिपे मोहब्बत की गहराइयों में उतर रहे थे। मगर ये मोहब्बत फूलों की नहीं, खून की चाह रखती थी। धीरज को पहले पुल तक बुलाया गया, फिर शूटर से गोली चलवा दी गई। हत्या के बाद शव को नदी में फेंक दिया गया ताकि कहानी वहीं बह जाए।

लेकिन पुलिस ने जब देखा कि पति गायब है और पत्नी को कोई चिंता नहीं, तो शक की सुई घूमी और साजिश का नक्शा सामने आ गया। एसडीपीओ अभिषेक सिंह और थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा की टीम ने जब तहकीकात की, तो मालूम हुआ कि इस खौफनाक कहानी में कुल 5 अपराधी शामिल थे।

शालू तो अब सलाखों के पीछे है, मगर बाकी आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके के लोग हैरान हैं और बदलते परिवेश में पति-पत्नी के रिश्तों को लेकर चिंतित हैं।

Web Title: Bakhtiyarpur love with dewar wife Shalu killed handicapped husband Dheeraj Kumar conspiracy eliminate him and

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे