Baghpat Road Accident Video: नेशनल हाईवे पर दिखा ई-रिक्शा का कहर; पहले बाइक को मारी टक्कर फिर कार से जा भिड़त, खौफनाक हादसा CCTV में कैद
By अंजली चौहान | Updated: August 28, 2024 13:08 IST2024-08-28T13:05:32+5:302024-08-28T13:08:37+5:30
Baghpat Road Accident Video: सोशल मीडिया पर एक परेशान करने वाला सड़क दुर्घटना वीडियो सामने आया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के बागपत में एक ई-रिक्शा लापरवाही से गलत दिशा में यात्रा कर रहा है और यू-टर्न लेने से पहले एक बाइक से टकराता है और एक कार से टकराता है।

Baghpat Road Accident Video: नेशनल हाईवे पर दिखा ई-रिक्शा का कहर; पहले बाइक को मारी टक्कर फिर कार से जा भिड़त, खौफनाक हादसा CCTV में कैद
Baghpat Road Accident Video:उत्तर प्रदेश के बागपत में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यह हादसा एक ई-रिक्शा के कारण हुआ जिसकी चपेट में आकर तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। गौरतलब है कि घटना बागपत के बड़ौत क्षेत्र के नेशनल हाईवे 709 पर हुई। हादसा उस वक्त हुआ जब, सामान से लदा एक ई रिक्शा गलत दिशा में आ रहा था, तभी उसने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार समेत दो लोग सड़क पर गिर गए। सड़क पर गिरते ही लहूलुहान बाइक सवार लोगों की मदद के लिए लोग आगे आए।
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि तीनों इतनी बुरी तरह से जख्मी है कि शायद उनकी मौत हो गई है। इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन वीडियो में बेसुद घायलों को देखकर लग रहा है कि उनकी मौत हो गई है।
बागपत: ज़िंदगी की राह में आया हादसे का साया, कैमरे कैद ख़ौफ़नाक तश्वीर
— Roshan Kumar Journalist (@cameraman_r) August 28, 2024
रोंग साइड दौड़ रही ई-रिक्शा बना दर्दनाक हादसे की वजह
बाइक हादसे के बाद बेकाबू होकर कार पर पलटी ई-रिक्शा
ताश के पत्तों की तरह सड़क पर बिखरे सवार
बागपत के बड़ौत क्षेत्र के NH-709 बी पर हुआ दर्दनाक हादसा।… pic.twitter.com/ENpVumz5QA
वहीं, दूसरी ओर बेकाबू रिक्शा टक्कर मारने के बाद भी नहीं रूका और उसने यू टर्न लिया। इस दौरान ई रिक्शा चालक एक कार में जा घुसा जिससे कार सवार लोग जख्मी हो गए।यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके बार आरोपी ई रिक्शा चालाक की हरकत पर लोगों में आक्रोश फैल गया। सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स ने इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामला बढ़ा तो यूपी पुलिस के संज्ञान में भी आया। जिसके बाद बागपत पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि मामला बड़ौत थाना के अंदर है जो इसके लिए उचित कार्रवाई कर रहे हैं।
इस सम्बन्ध में थाना बडौत पर अभियोग पंजीकृत है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
— Baghpat Police (@baghpatpolice) August 28, 2024