बागपत: गवाही दी तो उन्नाव कांड जैसा हश्र होगा.. लिख रेप पीड़िता के घर के बाहर चिपकाया पैम्फलेट

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 12, 2019 12:31 IST2019-12-12T12:27:52+5:302019-12-12T12:31:54+5:30

पुलिस के मुताबिक, पैम्फलेट में लिखा गया है कि अगर रेप पीड़िता ने गवाही दी तो उसके साथ उन्नाव कांड जैसा हश्र किया जाएगा। 

Baghpat: pamphlet pasted on house of rape victim stating you will also meet fate of Unnao Case | बागपत: गवाही दी तो उन्नाव कांड जैसा हश्र होगा.. लिख रेप पीड़िता के घर के बाहर चिपकाया पैम्फलेट

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत थाने के अंतर्गत आने वाले गांव बिजरौल में एक रेप पीड़िता के घर के बाहर पैम्फलेट चिपकाकर जान से मारने की धमकी दी गई है।सूचना पाकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत थाने के अंतर्गत आने वाले गांव बिजरौल में एक रेप पीड़िता के घर के बाहर पैम्फलेट चिपकाकर जान से मारने की धमकी दी गई है। पैम्फलेट में उन्नाव कांड जैसा हश्र किए जाने की धमकी दी गई है। पुलिस के मुताबिक, पैम्फलेट में लिखा गया है कि अगर रेप पीड़िता ने गवाही दी तो उसके साथ उन्नाव कांड जैसा हश्र किया जाएगा। 

पुलिस का कहना है कि मामले की सूचना मिलते ही तुरंत संज्ञान लिया गया है। बागपत के पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंदर यादव ने मीडिया को बताया कि पीड़िता ने जुलाई 2018 में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता और आरोपी एक ही गांव और समुदाय से हैं। 

आरोपी का नाम सोरण है। पीड़िता ने दिल्ली के मुखर्जीनगर थाने में आरोपी सोरण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। 


बाद में आरोपी को जमानत मिल गई थी और तब से वह गांव में ही रह रहा था। पीड़िता के पिता दिल्ली में ड्राइवर हैं। बुधवार (11 दिसंबर) की रात पीड़ित परिवार के लोग गांव लौटे तो घर के बाहर धमकी भरा पैम्फलेट चिपका पाया। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए रेप आरोपी सोरण को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। गांव में मौके पर पुलिसबल तैनात किया गया है और पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की गई है। फिलहाल मौके पर शांति स्थापित है।

बता दें कि अभी हाल ही में पांच दिसंबर को उन्नाव की एक रेप पीड़िता को पांच आरोपियों ने जिंदा जला दिया था, जिसके बाद 6 दिसंबर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले उत्तर प्रदेश समेत देशभर का ध्यान खींचा है।

Web Title: Baghpat: pamphlet pasted on house of rape victim stating you will also meet fate of Unnao Case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे