लाइव न्यूज़ :

अतीक-अशरफ हत्याकांडः यूपी के सभी जिलों में धारा 144 लागू, उमेश पाल की हत्या के बाद से अबतक 6 आरोपी मारे गए, तीन सदस्यीय जांच आयोग का गठन

By अनिल शर्मा | Updated: April 16, 2023 08:34 IST

हत्याकांड के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की उच्‍च स्‍तरीय जांच का आदेश देते हुए तीन सदस्यीय जांच आयोग के गठन के निर्देश दिए हैं। वहीं, घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

Open in App
ठळक मुद्देमीडियाकर्मी बनकर हमलावर माफिया भाइयों- अतीक और अशरफ के नजदीक पहुंचे थेउमेश पाल की हत्या के बाद से (50 दिन के भीतर) अब तक कुल छह आरोपी मारे जा चुके हैं।अतीक अहमद यूपी की विधान सभा का पांच बार सदस्य और एक बार संसद सदस्य रह चुका था।

प्रयागराजः माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों भाई को उस समय गोली मारी गई जब पुलिस उन्हें यहां एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी। गोलीबारी एमएलएन मेडिकल कॉलेज परिसर के अंदर हुई। हत्याकांड के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की उच्‍च स्‍तरीय जांच का आदेश देते हुए तीन सदस्यीय जांच आयोग के गठन के निर्देश दिए हैं। वहीं, घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इस हमले में एएनआई का एक पत्रकार और एक पुलिसकर्मी (मान सिंह ) घायल हुए हैं।

मीडियाकर्मी बनकर हमलावर माफिया भाइयों के नजदीक पहुंचे थे

माफिया भाइयों पर गोलीबारी की यह पूरी घटना कैमरे के सामने की गई। हमलावर मीडियाकर्मी बनकर उनके नजदीक पहुंचे थे। उनके पास फर्जी प्रेस कार्ड, माइक और कैमरा भी था। अतीक ने अन्य मीडियाकर्मियों से जैसे ही बातचीत शुरू की, एक ने उसके सिर में गोली मार दी और वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद अशरफ भी नीचे गिरा और तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां दोनों पर दाग दीं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। घटना रात के करीब 10 बजे की है।  24 फरवरी को यूपी में वकील उमेश पाल और दो पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से (50 दिन के भीतर) अब तक कुल छह आरोपी मारे जा चुके हैं।

अतीक अहमद 2005 में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में आरोपित था

अतीक अहमद 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड और इस साल फरवरी में हुए उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी था। उमेश पाल की पत्नी जया पाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर 25 फरवरी को अहमद, अशरफ, अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

राजू पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद ने 2008 में आत्मसमर्पण कर दिया और समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। राजू पाल ने अतीक के भाई अशरफ को 2005 में एक विधानसभा उपचुनाव में हराया था। यह उपचुनाव अतीक के लोकसभा में चले जाने के बाद हुआ था। हालांकि 2014 में, समाजवादी पार्टी में वापस ले लिया गया और लोकसभा चुनाव में उसे मौका दिया गया लेकिन, भाजपा से हार गया। 2014 का लोकसभा चुनाव राजनीति के साथ उसका आखिरी प्रयास था।

अतीक पहला व्यक्ति था जिसके खिलाफ यूपी में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज हुआ था मामला

रिपोर्ट की मानें तो 1979 में अतीक अहमद पर हत्या का आरोप लगाया गया था। इस हत्या में वह पहला व्यक्ति था जिसके खिलाफ उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था। अतीक अहमद के खिलाफ 100 से अधिक प्राथमिकी (एफआईआर) और भाई अशरफ के खिलाफ 57 से अधिक प्राथमिकी दर्ज थीं।

अतीक अहमद का राजनीतिक सफर

अतीक अहमद यूपी की विधान सभा का पांच बार सदस्य और एक बार सांसद रह चुका था। उसका राजनीतिक जीवन 1989 में शुरू हुआ जब वह इलाहाबाद (अब प्रयागराज) पश्चिम विधायक सीट के लिए एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुना गया। अतीक ने अगले दो विधान सभा चुनावों में अपनी सीट बरकरार रखी। 1996 में समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया और माफिया-राजनेता ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की। 

टॅग्स :अतीक अहमदप्रयागराजक्राइम न्यूज हिंदीयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत