असम: भाजपा की महिला नेता ने अंतरंग तस्वीरें वायरल होने के बाद दी जान, पार्टी ने घटना में शामिल नेता को किया निष्कासित

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 13, 2023 12:07 PM2023-08-13T12:07:33+5:302023-08-13T12:14:14+5:30

असम में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी की महिला नेता की कथित आत्महत्या के मामले में शामिल पार्टी के एक नेता को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।

Assam: BJP woman leader dies after intimate photos go viral, party expels leader involved in incident | असम: भाजपा की महिला नेता ने अंतरंग तस्वीरें वायरल होने के बाद दी जान, पार्टी ने घटना में शामिल नेता को किया निष्कासित

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsअसम भाजपा किसान मोर्चा की महिला नेता ने अंंतरंग तस्वीरें वायरल होने पर दी जान भाजपा ने महिला नेता की कथित आत्महत्या के मामले में पार्टी के नेता को किया तत्काल निष्कासितजिस नेता को पार्टी ने निकाला गया है, वह महिला नेता की कथित आत्महत्या मामले में शामिल है

गुवाहाटी:असम में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी की महिला नेता की कथित आत्महत्या के मामले में शामिल पार्टी के एक नेता को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। जानकारी के अनुसार जिस नेता को पार्टी ने निकाला है, उस पर आरोप है कि वह महिला नेता की कथित आत्महत्या मामले में पर शामिल था।

खबरों के अनुसार बीते शुक्रवार को असम भाजपा किसान मोर्चा की एक महिला नेता ने गुवाहाटी शहर में स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर उस समय आत्महत्या कर ली, जब आरोपी नेता के साथ उनकी कथित अंतरंग तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता महिला नेता को शक था कि आरोपी नेता ने जानबूझकर उन्हें बदनाम करने के इरादे से वह तस्वरें वायरल की हैं और इस कारण उन्होंने अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि घटना में सत्तापक्ष के नेता के शामिल होने के कारण पुलिस बेहद संभलकर मामले की जांच कर रही है।

इसके साथ ही इस घटना के विषय में न तो पुलिस विभाग के अधिकारी और न ही सत्ताधारी भाजपा के नेता ज्यादा कुछ बोलने को तैयार हैं।

असम भाजपा की ओर से इस संबंध में बीते शनिवार को महज एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें महिला नेता के साथ तस्वीरों में नजर आ रहे पार्टी के नेता को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।

वहीं पुलिस का केवल इतना कहना है कि वह मामले की बेहद गंभीरता से पड़ताल कर रही है और केस की जांच में मिलने वाले तथ्यों और सबूतों के आधार पर कानून प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।

Web Title: Assam: BJP woman leader dies after intimate photos go viral, party expels leader involved in incident

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे