अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी ज्ञानशेखरन दोषी करार, 2 जून को कोर्ट सुनाएगी फैसला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 28, 2025 12:49 IST2025-05-28T12:48:07+5:302025-05-28T12:49:29+5:30

Anna University Sexual Assault Case:दिसंबर 2024 में अन्ना विश्वविद्यालय की एक छात्रा के यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले में फैसला सुनाते हुए, महिला अदालत ने बुधवार (28 मई, 2025) को एकमात्र आरोपी 37 वर्षीय ज्ञानशेखर को उन अपराधों के लिए दोषी पाते हुए दोषी ठहराया, जिनका उस पर आरोप लगाया गया था।

Anna University Sexual Assault Case Mahila court finds accused guilty | अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी ज्ञानशेखरन दोषी करार, 2 जून को कोर्ट सुनाएगी फैसला

अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी ज्ञानशेखरन दोषी करार, 2 जून को कोर्ट सुनाएगी फैसला

Anna University Sexual Assault Case: तमिलनाडु की एक महिला अदालत ने अन्ना विश्वविद्यालय की छात्रा के यौन उत्पीड़न के सनसनीखेज मामले में बुधवार को आरोपी ज्ञानशेखरन को दोषी पाया। अदालत ने माना कि अभियोजन पक्ष ने मामले को साबित कर दिया और संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है।

साथ ही, अदालत ने दिसंबर 2024 में राज्य को झकझोर कर रख देने वाले यौन उत्पीड़न के इस मामले में ज्ञानशेखरन को उसके खिलाफ लगाए गए आरोपों में दोषी पाया। महिला अदालत की न्यायाधीश राजलक्ष्मी ने कहा कि वह दो जून को मामले में फैसला सुनाएंगी।

सनसनीखेज मामले ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के साथ आरोपी व्यक्ति के कथित संबंधों को लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया था।

हालांकि पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने जनवरी में कहा था कि ज्ञानशेखरन द्रमुक का सदस्य नहीं था, वह केवल पार्टी के प्रति झुकाव रखता था और इसका समर्थक था। 

Web Title: Anna University Sexual Assault Case Mahila court finds accused guilty

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे