Agra-Lucknow Expressway: कन्नौज में पानी टैंकर से टकराई डबल डेकर बस, 8 की मौत और 19 घायल?, घायलों को सहायता करने के लिए काफिला रुकवाकर स्वतंत्र देव सिंह ने की मदद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 6, 2024 17:22 IST2024-12-06T17:14:50+5:302024-12-06T17:22:50+5:30

Agra-Lucknow Expressway: कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा, "यह दुर्घटना अपराह्न करीब दो बजे सकरावा इलाके में हुई, जब बस एक्सप्रेसवे पर पानी के टैंकर से टकरा गई।"

Agra-Lucknow Expressway 8 Killed 19 Injured in Bus-Truck Collision Uttar Pradesh bus carrying 40 passengers Swatantra Dev Singh stopped convoy help injured | Agra-Lucknow Expressway: कन्नौज में पानी टैंकर से टकराई डबल डेकर बस, 8 की मौत और 19 घायल?, घायलों को सहायता करने के लिए काफिला रुकवाकर स्वतंत्र देव सिंह ने की मदद

Agra-Lucknow Expressway: कन्नौज में पानी टैंकर से टकराई डबल डेकर बस, 8 की मौत और 19 घायल?, घायलों को सहायता करने के लिए काफिला रुकवाकर स्वतंत्र देव सिंह ने की मदद

Highlights19 अन्य घायलों का सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घायलों को बचाने और सहायता करने के लिए अपना काफिला रुकवाया।पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

Agra-Lucknow Expressway: लखनऊ से दिल्ली जा रही एक बस शुक्रवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पौधों की सिंचाई करने वाले पानी के एक टैंकर से टकराने के बाद पलट गई, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में 19 यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पास के इटावा जिले के सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा, "यह दुर्घटना अपराह्न करीब दो बजे सकरावा इलाके में हुई, जब बस एक्सप्रेसवे पर पानी के टैंकर से टकरा गई।"

बस में 40 यात्री सवार थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दुर्घटना में आठ यात्रियों की मौत हो गई और 19 अन्य घायलों का सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि अन्य यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए भेज दिया गया। दुर्घटना के समय वहां से गुजर रहे जल शक्ति राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने घायलों को बचाने और सहायता करने के लिए अपना काफिला रुकवाया।

सिंह ने कहा, "पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्हें घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हमें सड़कों पर अधिक सावधान रहने और यातायात नियमों, सुरक्षा उपायों का पालन करने की आवश्यकता है।"

राजस्थान के झालावाड़ में सड़क दुर्घटना में मां बेटी की मौत

राजस्थान के झालावाड़ जिले में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में 27 वर्षीय महिला और उसकी तीन साल की बेटी की मौत हो गई, जबकि उनके परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कोटा जिले के बकानी थाने के सहायक उपनिरीक्षक सुजान सिंह के अनुसार, दुर्घटना बृहस्पतिवार की शाम करीब 6:30 बजे भालता रोड पर हुई।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बारां जिले की टीना और उसकी बेटी चेतना के रूप में हुई है। टीना के पिता राजेश और उसकी मां दुर्घटना में घायल हो गए, जबकि उसकी पांच वर्षीय बेटी सुरक्षित बच गयी । उन्होंने बताया कि वे पांचों एक शादी समारोह में जा रहे थे, तभी राजेश ने चारे से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की।

सिंह ने बताया कि ऐसा करते समय उनकी मोटरसाइकिल विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गयी । उन्होंने बताया कि टक्कर के कारण टीना और चेतना गिर गईं और ट्रैक्टर उनके ऊपर चढ़ गया जबकि बाइक पर सवार अन्य तीन लोग दूसरी ओर जा गिरे।

उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया जबकि गुस्साए ग्रामीणों ने चारे से भरी ट्रॉली को आग लगा दी। सिंह ने बताया कि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया, ट्रॉली में रखा चारा जलकर राख हो चुका था। इस संबध में एक मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Agra-Lucknow Expressway 8 Killed 19 Injured in Bus-Truck Collision Uttar Pradesh bus carrying 40 passengers Swatantra Dev Singh stopped convoy help injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे