Agra Crime News: अस्पताल में इंटर्नशिप करती थी 22 वर्षीय सेजल, शाम 7 बजे कमरे में गई और दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगाई, कोई सुसाइड नोट नहीं, आखिर क्या है इसके पीछे राज
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 17, 2024 13:11 IST2024-05-17T13:11:01+5:302024-05-17T13:11:50+5:30
Agra Crime News: पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे वह अपने कमरे में गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, लेकिन जब काफी समय तक वह कमरे से बाहर नहीं आई तो मकान मालकिन ने दरवाज़ा खटखटाया, मगर कोई जवाब नहीं मिला।

सांकेतिक फोटो
Agra Crime News: आगरा के शास्त्रीनगर में अपने किराये के कमरे में नर्सिंग की छात्रा ने कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। थाना हरीपर्वत के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान 22 वर्षीय सेजल के तौर पर हुई है जो फरजाना स्थित नर्सिंग कॉलेज की छात्रा थी तथा एक अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही थी। पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे वह अपने कमरे में गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, लेकिन जब काफी समय तक वह कमरे से बाहर नहीं आई तो मकान मालकिन ने दरवाज़ा खटखटाया, मगर कोई जवाब नहीं मिला।
इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दरवाज़ा तोड़ कमरे में पहुंची और फंदे से लटका उसका शव बरामद किया। पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
कनिष्ठ विद्यार्थियों की रैगिंग करने के आरोप में एमबीबीएस के दो छात्र निलंबित
तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में स्थित एक मेडिकल कॉलेज के दो विद्यार्थियों को कनिष्ठ छात्रों की रैंगिग करने के आरोप में बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया गया। कॉलेज के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दोनों एमबीबीएस के चौथे वर्ष के छात्र हैं और उन्होंने कथित तौर पर प्रथम वर्ष के छात्रों की रैगिंग की थी।
इसके बाद छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई और छात्रावास के सामने खड़ी छात्रावास वार्डन की कार पर कथित तौर पर पथराव किया गया। इन घटनाओं के बाद, कॉलेज डीन ने एमबीबीएस के चौथे वर्ष के छात्रों को निलंबित कर दिया।