उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 23 वर्षीय एक युवती ने आरोप लगाया कि उसे अगवा कर पांच लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना मुजफ्फरनगर के घासीपुर गांव में शुक्रवार को हुई जो मनसूरपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आता है।
थाना प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उसे अगवा कर एक कमरे में रखा गया जहां आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार किया।
बाद में महिला को कमरे में छोड़ कर आरोपी फरार हो गये। उन्होंने बताया कि एक मामला दर्ज कर लिया गया है और पीड़िता को चिकित्सा परीक्षण के लिए ले जाया गया है।