गुजरात के आणंदः तेल के टैंकर और पिकअप वाहन की टक्कर, 11 मरे, 10 घायल

By भाषा | Updated: May 21, 2019 20:00 IST2019-05-21T20:00:35+5:302019-05-21T20:00:35+5:30

पुलिस ने यह जानकारी दी। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अंकलाव तहसील में गंभीरा गांव के नजदीक राजमार्ग पर यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि पीड़ितों में अधिकतर फैक्टरी के मजदूर थे जो काम करने के बाद वड़ोदरा जिले में पडरा से जिले की बोरसाड तहसील में सरोल गांव वापस लौट रहे थे।

11 people killed, 10 seriously injured in collision between a van and a tanker in Anklav village, in Anand district. | गुजरात के आणंदः तेल के टैंकर और पिकअप वाहन की टक्कर, 11 मरे, 10 घायल

अधिकारियों ने बताया कि तेल टैंकर का चालक फरार हो गया। आगे की जांच की जा रही है।

Highlightsपुलिस ने बताया कि आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते दम तोड़ दिया।घायलों को वडोदरा और बोरसाड में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि तेल टैंकर का चालक फरार हो गया।

गुजरात के आणंद जिले में मंगलवार को तेल के टैंकर और पिकअप वाहन की टक्कर में 11 व्यक्तियों की मौत हो गयी और 10 लोग घायल हो गये। ये सभी लोग पिकअप वाहन में सवार थे।

पुलिस ने यह जानकारी दी। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अंकलाव तहसील में गंभीरा गांव के नजदीक राजमार्ग पर यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि पीड़ितों में अधिकतर फैक्टरी के मजदूर थे जो काम करने के बाद वड़ोदरा जिले में पडरा से जिले की बोरसाड तहसील में सरोल गांव वापस लौट रहे थे।


पुलिस ने बताया कि आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते दम तोड़ दिया और दो अन्य लोगों की वड़ोदरा में सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पिकअप वाहन 22 लोगों को लेकर जा रही थी।

घायलों को वड़ोदरा और बोरसाड में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि तेल टैंकर का चालक फरार हो गया। आगे की जांच की जा रही है।

Web Title: 11 people killed, 10 seriously injured in collision between a van and a tanker in Anklav village, in Anand district.

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे