भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए गर्व की खबर, अनंतपद्मनाभन ICC अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल
By भाषा | Updated: August 11, 2020 10:11 IST2020-08-11T10:07:44+5:302020-08-11T10:11:47+5:30

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए गर्व की खबर, अनंतपद्मनाभन ICC अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल
भारत के केएन अनंतपद्मनाभन को आईसीसी अंतरराष्ट्रीय अंपायरों की पैनल में शामिल किया गया है। इससे पहले नितिन मेनन को एलीट पैनल में जगह दी गई थी। केरल के पूर्व स्पिनर अब सी शमशुद्दीन, अनिल चौधरी और वीरेंदर शर्मा के साथ इस पैनल में भारतीय अंपायर होंगे। वह आईपीएल समेत सभी घरेलू टूर्नामेंटों में अंपायरिंग करते हैं।