युवराज के रिटायरमेंट पर फूट-फूटकर रोईं मां शबनम सिंह और पत्नी हेजल, नम आंखों से क्रिकेट को कहा अलविदा

By सुमित राय | Published: June 11, 2019 2:10 PM

Open in App
1 / 9

सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने सोमवार को वर्ल्ड कप से संन्यास का ऐलान कर दिया।

2 / 9

युवराज ने मुंबई में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने के दौरान मीडिया से बात की और अपने दिल की कसक को बयां कर दिया। इस दौरान युवी भावुक दिखे।

3 / 9

इस दौरान उनका परिवार भी साथ था। मां शबनम एकदम अपने बेटे को देखती रहीं। आंखों से आंसू बहते गए।

4 / 9

युवराज सिंह ने अपनी पत्नी हेजल कीच का भी धन्यवाद दिया।

5 / 9

चंडीगढ़ में साल 1981 में जन्में युवराज ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले।

6 / 9

युवराज ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा, “मैंने कभी हार नहीं मानी, 2011 का वर्ल्ड कप जीतना मेरे लिए सपने सरीखा था। मैंने अपने पिता का सपना पूरा किया।”

7 / 9

युवराज ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि क्रिकेट में 25 और अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट में 17 साल के उतार-चढ़ाव के बाद मैंने आगे बढ़ने का फैसला किया है।

8 / 9

युवराज के संन्यास के ऐलान के समय उनकी मां शबनम सिंह रोती दिखाई दीं, वहीं पत्नी हेजन भी भावुक दिखीं।

9 / 9

युवराज सिंह ने अपनी पत्नी हेजल कीच का भी धन्यवाद दिया।

टॅग्स :युवराज सिंह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या