Me and Mahi are not close friends: लाइफस्टाइल की वजह से माही और युवी नहीं बन पाए अच्छे दोस्त, युवराज ने सालों बाद किया खुलासा

Yuvraj Singh On Ms Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मेरे करीबी दोस्त नहीं थे। यह चौंकाने वाला खुलासा पूर्व उपकप्तान युवराज सिंह ने किया है। युवराज ने इसकी वजह भी बताई है।

By धीरज मिश्रा | Published: November 5, 2023 04:23 PM2023-11-05T16:23:20+5:302023-11-05T16:40:26+5:30

ms dhoni yuvraj singh are not good friends yuvraj says both lifestlye are different | Me and Mahi are not close friends: लाइफस्टाइल की वजह से माही और युवी नहीं बन पाए अच्छे दोस्त, युवराज ने सालों बाद किया खुलासा

photo credit- twitter

googleNewsNext
HighlightsDhoni and Yuvraj Not close Friends: युवराज सिंह ने एक पॉडकास्ट में धोनी के साथ अपने रिश्ते पर बात कीYuvraj Singh On Ms Dhoni: युवी ने कहा, वह और एमएस धोनी करीबी दोस्त नहीं हैंMs dhoni सिर्फ क्रिकेट की वजह से मेरे दोस्त थे

Yuvraj Singh On Ms Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मेरे करीबी दोस्त नहीं हैं। यह चौंकाने वाला खुलासा पूर्व उपकप्तान युवराज सिंह ने किया है। युवराज ने इसकी वजह भी बताई है। दरअसल, एक पॉडकास्ट होस्ट के दौरान जब युवी से धोनी के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह और धोनी सिर्फ क्रिकेट की वजह से दोस्त थे। हम दोनों भारत के लिए खेले। दोस्ती इसलिए भी क्लोज नहीं थी। क्योंकि हम दोनों की लाइफस्टाइल बहुत अलग थी।

युवराज ने यह सब बातें 'द रणवीर शो' (टीआरएस) पॉडकास्ट पर कही है।

धोनी ने हमेशा 100 फीसदी दिया

युवराज ने पॉडकास्ट पर आगे कहा कि जब वह और धोनी टीम के लिए साथ खेले और जब दोनों मैदान में जाते थे तो हमेशा उनका ध्यान होता था कि भारत अच्छा प्रदर्शन करे। उन्होंने हमेशा टीम के लिए 100 प्रतिशत से अधिक दिया। जब मैं और माही मैदान पर गए तो हमने अपने देश के लिए 100 फीसदी से ज्यादा दिया। जब वह टीम में आए तो वह मुझसे चार साल जूनियर थे। वह कप्तान थे मैं उपकप्तान था। उन्होंने कहा कि कप्तान के तौर पर कुछ फैसले उन्होंने लिए जो मुझे पसंद नहीं था। कुछ फैसले मैंने लिए जो उन्हें पसंद नहीं था। एक टीम में यह होता है।

माही ने मुझे सच्चाई बताई

साल 2019 के विश्व कप में चयन नहीं होने के दौरान करियर को लेकर मुझे कोई स्पष्ट तस्वीर नहीं मिल रही थी। इस दौरान मैं एमएस धोनी के पास गया। उन्होंने मुझे बताया कि चयन समिति अभी आपके बारे में नहीं सोच रही है। मुझे एमएस की इस बात ने काफी संतोष दिया। क्योंकि उन्होंने मुझे सच बताया था। उन्होंने एमएस और अपनी दोस्ती पर कहा कि भारत के अच्छे प्रदर्शन के लिए जरूरी नहीं कि आप अच्छे दोस्त हो। जब मैदान में जाते हैं तो सभी तरह के अहंकार को पीछे छोड़कर खेल खेलना होता है।

Open in app