IND vs AUS, 1st T20I: कंगारू पर भारी बंगाल की शेरनी!, मंधाना और शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया बॉलर को तोड़े, भारत 9 विकेट से जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त

IND vs AUS, 1st T20I: स्मृति मंधाना (54 रन) और शेफाली वर्मा (नाबाद 64 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की बदौलत पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनायी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 6, 2024 11:13 AM2024-01-06T11:13:18+5:302024-01-06T11:19:28+5:30

IND vs AUS, 1st T20I India seal comprehensive 9-wicket win go 1-0 up in series Titas Sadhu 4 over 17 runs 4 wick Player of the Match Smriti Mandhana 52 balls 54 run Shafali Verma 44 balls 64 runs | IND vs AUS, 1st T20I: कंगारू पर भारी बंगाल की शेरनी!, मंधाना और शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया बॉलर को तोड़े, भारत 9 विकेट से जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त

photo-ani

googleNewsNext
Highlightsपहले टी20ई में घरेलू टीम की नौ विकेट से जीत का मार्ग प्रशस्त किया। भारत ने आस्ट्रेलिया को 19.2 ओवर में 141 रन पर समेट दिया।विकेट के लिहाज से भारत की आस्ट्रेलिया पर सबसे बड़ी जीत है।

IND vs AUS, 1st T20I: भारतीय महिला टीम ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बंगाल की टिटास साधू ने कमाल का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी रन बनाने के लिए तरस गए। अपने पांचवें टी20 मैच में 19 वर्षीय गेंदबाज ने भारत के लिए सबसे चमकीला प्रदर्शन किया।

बंगाल के तेज गेंदबाज के चार विकेट (17 रन पर 4 विकेट) ने ऑस्ट्रेलिया को 141 ​​रन पर रोक दिया और पहले टी20ई में घरेलू टीम की नौ विकेट से जीत का मार्ग प्रशस्त किया। भारतीय महिला टीम ने टिटास साधू (17 रन देकर चार विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (54 रन) और शेफाली वर्मा (नाबाद 64 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की बदौलत शुक्रवार को यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनायी।

साधू के गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया को 19.2 ओवर में 141 रन पर समेट दिया। इसके बाद मंधाना और शेफाली के अर्धशतकों से 17.4 ओवर में एक विकेट पर 145 रन बनाकर नौ विकेट से जीत हासिल की। यह विकेट के लिहाज से भारत की आस्ट्रेलिया पर सबसे बड़ी जीत है।

शेफाली आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो वनडे में नहीं खेल सकीं थी, उन्होंने 44 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से नाबाद 64 रन बनाकर टी20 में अपना पांचवां अर्धशतक जड़ा। मंधाना भी शानदार लय में दिखीं, उन्होंने 52 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्के से अपना 27वां अर्धशतक और आस्ट्रेलिया के खिलाफ सातवां अर्धशतक जमाया।

शेफाली और मंधाना के बीच पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी भारत की दूसरी सर्वश्रेष्ठ सलामी भागीदारी है। आस्ट्रेलियाई टीम ने यह साझेदारी तब तोड़ी जब भारतीय टीम जीत के करीब पहुंच गयी थी। आस्ट्रेलिया के खिलाफ साधू का यह प्रदर्शन किसी भी भारतीय गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

इससे पहले एक दशक पहले झूलन गोस्वामी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 रन देकर पांच विकेट झटके थे। वहीं मंधाना कप्तान हरमनप्रीत कौर के बाद 3,000 रन का आंकड़ा पारी करने वाली दूसरी भारतीय और महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल छठी बल्लेबाज बनीं। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अजीब रही क्योंकि पहले ओवर में बने 14 रन में से एक भी रन खिलाड़ी के बल्ले से नहीं बना। इसके बाद मंधाना और शेफाली के बल्ले ने कमाल कर दिखाया।

इससे पहले साधू के अलावा दीप्ति शर्मा ने 24 रन देकर दो श्रेयंका पाटिल ने 19 रन देकर दो विकेट झटके। साधू के शुरुआती तीन विकेट झटकने के बाद फोबे लिचफील्ड (49 रन) और एलिसे पैरी (37 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी निभाकर आस्ट्रेलिया को इस स्कोर तक पहुंचाया।

टिटास ने पावरप्ले में अपने पहले स्पैल में तीन ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट झटके, जिसमें उन्होंने बेथ मूनी (17), तहलिया मैकग्रा (शून्य) और एशले गार्डनर (शून्य) के विकेट लिये। दायें हाथ की 19 साल की इस तेज गेंदबाज ने अपने अंतिम ओवर (पारी का 18वां) में अनाबेल सदरलैंड (12) के रूप में अपना चौथा विकेट हासिल किया।

वनडे श्रृंखला में बल्लेबाजी में शीर्ष पर रहीं लिचफील्ड ने टी20 में भी अपनी फॉर्म जारी रखी लेकिन अर्धशतक से चूक गयीं। उनकी पारी में तीन छक्के और चार चौके जड़े थे जिससे उन्होंने 32 गेंद में 49 रन बनाये। पैरी ने दो चौके और इतने ही छक्के से 30 गेंद में 37 रन का योगदान दिया। भारत ने अपने क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार किया और काफी रन रोके।

लेकिन 12वें ओवर में लिचफील्ड तब 27 रन पर थी, तब उनका कैच छूटा। दीप्ति की गेंद पर वह रिवर्स स्वीप करने की कोशिश कर रही थीं लेकिन रेणुका सिंह और जेमिमा रोड्रिग्स के बीच हुए भ्रम से कैच छूट गया। लिचफील्ड 15वें ओवर में अमनजोत कौर (23 रन देकर एक विकेट) का शिकार हुईं जिनका कैच भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लपका। हरमनप्रीत ने चार कैच लपके।

Open in app