ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत के बाद ऋषभ पंत वनडे टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद भारत वापस लौट आए हैं। स्वदेश लौटकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय गुजार रहे हैं। पंत ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर फैंस को अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी से मिलवाया।
ऋषभ ने अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, मैं तुम्हें खुश करना चाहता हूं क्योंकि तुम्हारी वजह से मैं इतना खुश हूं।
ईशा नेगी भी उत्तराखंड की रहने वाली हैं और वो देखने में बेहद ग्लैमरस हैं।
ईशा के साथ जो तस्वीर रिषभ ने साझा की है। ईशा देखने में बेहद स्टाइलिश हैं।
ईशा ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर ऋषभ पंत से साथ वहीं तस्वीर शेयर की है। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है माई मैन, माई सोलमेट, माई बेस्टफ्रेंड, द लव ऑफ माई लाईफ रिषभ पंत।
ईशा नेगी इंटीरियर डिजाइनर हैं, वो फ्रीलांसर के तौर पर काम करती हैं।
ईशा नेगी को घूमने का बेहद शौक है, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी तस्वीरें यही बयां करती है।
ईशा नेगी अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं और लुक में किसी मॉडल से कम नहीं हैं।
ईशा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं।