IPL 2019: राजस्थान को घर पर मिली करारी शिकस्त, बना बैठे ये शर्मनाक रिकॉर्ड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 8, 2019 14:25 IST

Open in App
1 / 9

पहली पारी में राजस्थान 7 विकेट शेष रहने के बावजूद महज 139 रन ही बना सकी।

2 / 9

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में रविवार (8 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में केकेआर ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

3 / 9

ये आईपीएल इतिहास में किसी भी टीम द्वारा तीन या इससे कम विकेट खोकर न्यूनतम स्कोर है।

4 / 9

इतने विकेट रहते हुए भी रॉयल्स के बल्लेबाजों का धीमा खेल किसी की भी समझ नहीं आया।

5 / 9

इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स पर 8 विकेट से जीत दर्ज की।

6 / 9

रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और उसे कप्तान अजिंक्य रहाणे (5) के रूप में सातवीं गेंद पर ही झटका लगा गया। इसके बाद स्टीवन स्मिथ और जोस बटलर ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। बटलर 34 गेंदों में 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं स्मिथ ने 59 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 73 रन बनाए।

7 / 9

टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर ने 13.5 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

8 / 9

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए।

9 / 9

केकेआर की ओर से डेब्यू आईपीएल मैच खेल रहे हैरी गुर्नी को 2, जबकि प्रसिध कृष्णा को 1 सफलता हाथ लगी।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कोलकाता नाईट राइडर्सआईपीएल 2019राजस्थान रॉयल्सबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या