चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को 45 रनों से हरा दिया। 189 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम नौ विकेट पर 143 रन ही बना पाई।
फाफ डु प्लेसिस (33), मोइन अली (26), अंबाती रायुडू (27) और सुरेश रैना (18) ने सीएसके के लिए ठोस नींव रखी। ड्वेन ब्रावो ने 8 गेंदों में नाबाद 20 रन (2 चौके और 1 छक्का) बनाकर चेन्नई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने आखिरी ओवर में टीम के लिए कुछ अच्छे शॉट लगाए।
इससे पहले कभी भी ब्रावो टी20 में इस नंबर पर बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे।
अपनी पारी के दौरान ब्रावो बिना बल्ले के भी दौड़े। जिसके बाद कुछ लोगों ने उनकी आलचनाएं भी की।
वहीं रन भागते समय ब्रावो गेंदबाज के गेंद फेंकने से काफी पहले ही क्रीज छोड़ चुके थे जिसे लेकर भी चर्चाओं का माहौल तेज हो गया।
रहमान की गेंद पर ब्रावो ने रहमान पर हवा में शॉट खेला और इस शॉट को खेलने के दौरान उनका बल्ला उनके हाथ से छूट गया।
ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रावो ने शानदार छक्का मार टीम को मजबूत स्कोर दिया।