ICC Men's ODI World Cup 2023 In India: आईसीसी वनडे विश्व कप में सभी 10 टीम फाइनल, यहां जानें क्या है शेयडूल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 9, 2023 22:14 IST

Open in App
1 / 12

दो बार के विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज (विजेता 1975, 1979) के इतिहास में पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहने के बाद ICC वनडे विश्व कप क्वालीफायर ने काफी सुर्खियां बटोरीं। विश्व मंच पर अपने निराशाजनक प्रदर्शन के लिए टीम को दुनिया भर में अपने प्रशंसकों और क्रिकेटरों से भारी आलोचना का सामना करना पड़ा।

2 / 12

श्रीलंका ने एकदिवसीय विश्व कप क्वालीफायर के फाइनल में नीदरलैंड को 128 रन से शिकस्त देकर इस प्रारूप में लगातार 10वीं जीत दर्ज की। ये दोनों टीमें इस साल पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। श्रीलंका विश्व कप में क्वालीफायर एक और नीदरलैंड क्वालीफायर दो के रूप में टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा।वनडे विश्व कप 2023 में भाग लेने वाली टीमों की अंतिम सूची है...

3 / 12

1- भारतः दो बार चैंपियन ( 1983- 2011)

4 / 12

2- ऑस्ट्रेलियाः 5 बार चैंपियन (1987, 1999, 2003, 2007, 2015)

5 / 12

3- इंगलैंडः एक बार चैंपियन (2019)

6 / 12

4- न्यूज़ीलैंड

7 / 12

5- दक्षिण अफ्रीका

8 / 12

6- पाकिस्तान- एक बार चैंपियन ( 1992)

9 / 12

7- बांग्लादेश

10 / 12

8- अफ़ग़ानिस्तान

11 / 12

9- श्रीलंका- एक बार चैंपियन ( 1996)

12 / 12

10ः नीदरलैंड (सभी फाइल फोटो)

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपटीम इंडियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमनीदरलैंडअफगानिस्तान क्रिकेट बोर्डआईसीसीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डअफगानिस्तान क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेटबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या