भारत-बांग्लादेश के बीच बर्मिंघम में विश्व कप-2019 का 40वां मैच खेला गया, जिसमें 28 रन से जीत दर्ज कर टीम इंडिया सेमीफाइल में पहुंच गई। रोहित 92 गेंदों में 5 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 104 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं राहुल ने 92 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 77 रन बनाए।
ऋषभ पंत कल हुए मैच में अपनी पहली हाफ सेंचुरी बनाने से चुके और 48 रन बना कर आउट हुए।
विपक्षी टीम की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए।
शाकिब 74 गेंदों में 66 रन ही टीम के खाते में जोड़ सके।
शब्बीर रहमान (36) ने मोहम्मद सैफुद्दीन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर कुछ देर तक पारी को थामने की कोशिश की।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके।
हार्दिक पंड्या ने भी 3 विकेट झटके।